FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

पुलिस मौजूद, फिर भी हमला: सीहोर अस्पताल में दलित युवक और पिता से मारपीट का वीडियो वायरल

पुलिस मौजूद, फिर भी हमला: सीहोर अस्पताल में दलित युवक और पिता से मारपीट का वीडियो वायरल

पुलिस मौजूद, फिर भी हमला: सीहोर अस्पताल में दलित युवक और पिता से मारपीट का वीडियो वायरल।सीहोर जिले में जातिगत उत्पीड़न और बढ़ती हिंसक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताज़ा मामला जिला मुख्यालय का है, जहां एक दलित टेंट कारोबारी युवक और उसके पिता के साथ अस्पताल परिसर में ही खुलेआम मारपीट की गई। हैरानी की बात यह है कि घटना उस वक्त हुई जब पुलिस मौके पर मौजूद थी। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रवेश परिहार निवासी आंबेडकर नगर गंज ने बताया कि वह रात में घर लौट रहा था तभी दीपक परमार उसकी बाइक के सामने आ गया। साइड से वाहन निकालने पर दीपक ने उसे थप्पड़ मार दिया। पीड़ित के अनुसार, इसी दौरान दीपक के साथी आए और उसे गालियां देते हुए धमकाया।

प्रवेश बिना विवाद किए घर चला गया, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। बाद में दीपक परमार अपने साथियों के साथ भोपाल नाका क्षेत्र में पहुंचा और प्रवेश तथा उसके पिता हरिसिंह पर हमला कर दिया। दोनों किसी तरह घटनास्थल से निकलकर जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे।

अस्पताल में घुसकर गुंडागर्दी, पुलिस के सामने हमला

पीड़ित के अनुसार जब रात में वह अपने पिता के साथ अस्पताल में था, तभी आरोपित दीपक परमार, भानू राठौर और नवीन राठौर अस्पताल परिसर तक पहुंच गए और पुलिस की मौजूदगी में पिता-पुत्र के साथ फिर से मारपीट की। अस्पताल में गुंडागर्दी का यह वीडियो अब वायरल है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

सीएसपी अभिनन्दना शर्मा ने

Back to top button