katniमध्यप्रदेश

पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा- कैमोर गोलीकांड के दोनों आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ कजरवारा में चली गोलियां, फायरिंग में दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल

पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा- कैमोर गोलीकांड के दोनों आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ कजरवारा में चली गोलियां, फायरिंग में दोनों आरोपी गंभीर रूप से घाय

कटनी- जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में गत दिवस बजरंग दल के युवा नेता एवं पूर्व गौ सेवा प्रमुख निलेश रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी देर रात पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हो चुके हैं। हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने दनादन गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों आरोपियों का एनकाउंटर करते हुए घायल कर दिया। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया ने बताया की कैमोर हत्या कांड के दोनों आरोपी गिफ्तार हो चुके हैं। गत दिवस कैमोर में निलेश रजक की गोली मरकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी अकरम खान एवं प्रिंस जोसेफ की कजरवारा में पुलिस से मुड़भेड़ हुई। उन्हें पकड़ने के लिए जब टीम पहुंची तो पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्यवाही में दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हुए है। उन्हें गिरफ्त में लेते हुए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने कैमोर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौबे को कैमोर थाने से हटा कर लाइन अटैच कर दिया है। थाना प्रभारी अरविंद चौबे के साथ प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल को भी थाने से हटाकर लाइन भेज दिया गया है। आपको बता दें कि गोली कांड के कारण कैमोर क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित है। किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी कैमोर पहुंच चुके हैं और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

Back to top button