गणेश विसर्जन जुलूस में पुलिस की सख़्त निगरानी – हथियार व संदिग्धों पर त्वरित कार्रवाई

गणेश विसर्जन जुलूस में पुलिस की सख़्त निगरानी – हथियार व संदिग्धों पर त्वरित कार्रवा
कटनी-गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कटनी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। पुलिस की पैनी निगाह और सतर्कता से किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को टालते हुए क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया।
इस दौरान की गई कार्यवाही
जुलूस से 200 से अधिक चूड़ा(कड़ा) निकलवाए गए।
2 चाकू जब्त किए गए।
3 प्रकरणों में धारा 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई। युवकों को थाने में बैठाकर पूछताछ की गई। 21 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ व तस्दीक करने के बाद रुक्सत किया गया। त्योहारों पर शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की असामाजिक हरकत करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी – पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा कटनी पुलिस आमजन से अपील करती है कि धार्मिक पर्वों को मिलजुलकर शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएँ और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।