katniमध्यप्रदेश

बड़वारा दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पुलिस को मिली सफलता बेटा ही निकला माता-पिता का हत्यारा

बड़वारा दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पुलिस को मिली सफलता बेटा ही निकला माता-पिता का हत्यार

कटनी-बड़वारा थाना क्षेत्र के निगहरा गांव में दंपत्ति की नृशंस हत्या मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे में बड़ी सफलता हासिल की है। दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के पुत्र को ही गिरफ्तार कर लिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पुत्र ने गुस्से और घरेलू विवाद के चलते अपने पिता और सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद वह भागने की फिराक में था, लेकिन बड़वारा पुलिस की सक्रियता और टीम की त्वरित कार्रवाई से आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

मृतक दंपत्ति की पहचान गांव के ही निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के साथ जांच की और पतासाजी शुरू की। संदेह के आधार पर परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की गई, जिसमें पुत्र पर शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

बड़वारा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पारिवारिक विवाद और नाराज़गी के चलते वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की इस तत्परता और तेज़ कार्रवाई से 24 घंटे के भीतर ही दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है, जिससे क्षेत्र में दहशत के बीच राहत की भावना है।

Back to top button