Latest

पुलिस की कार्यप्रणाली से वाहन मालिकों व चालकों में खौफ, अपराधी बेखौफ, चौपाटी में चाकुओं से गोद कर दो की हत्या, एक गंभीर जबलपुर रिफर 

कटनी(यशभारत.काम)। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की कार्यप्रणाली से सिर्फ वाहन चालकों और मालिकों में खाकी का खौफ दिख रहा है जबकि अपराधी बेखौफ हैं तथा अपराधियों के बीच खाकी का खौफ नाममात्र भी नहीं है। इसका जीता जागता प्रमाण देर रात कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर चौपाटी में देखने को मिला, जहां मामूली विवाद के बाद अपराधियों के समूह ने तीन युवकों को चाकुओं से गोद दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। इस वारदात में गायत्री नगर निवासी 23 वर्षीय रोशन सिंह पिता गुलाब सिंह, 22 वर्षीय उत्कर्ष दुबे पिता राजा दुबे एवं 20 वर्षीय विनेश पिता शिवनारायण बुरी तरह घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रोशन सिंह व उत्कर्ष दुबे की प्रारंभिक उपचार के दौरान ही मौत हो गई जबकि विनेश को प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने के कारण गहन उपचार के लिए जबलपुर रिफर कर दिया गया। वारदात के पुलिस फरार अपराधियों सागर, तातुली व अन्य के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश कर रही है।

 

Back to top button