FEATUREDMaharashtraRajasthanराष्ट्रीय

Police Checking: 22 लाख से ज्यादा की राशन किट पकड़ाई, नागपुर से राजस्थान जा रहा था सामान

Police Checking: 22 लाख से ज्यादा की राशन किट पकड़ाई, नागपुर से राजस्थान सामान जा रहा था। पांढुर्णा के बड़चिचोली चौकी क्षेत्र में सोमवार को चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान 22 लाख रुपए कीमत की राशन की किट जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक में भरी यह राशन की किट नागपुर से राजस्थान जाना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
taraka sa pakaugdha gaii rashana kata 1698198803

 

जानकारी अनुसार सोमवार को बड़चिचोली चौकी के चैक पोस्ट पर एसएसटी की टीम ने ट्रक क्रमांक आरजे- 17 जीए-9725 को रोका था। चालक राजेंद्र कुमार पारेता निवासी बुलखेड़ी तहसील अकलेरा झालावाड़ ने बताया था कि वह नागपुर से झालावाड़ राजस्थान खाद्य सामग्री लेकर जा रहा है। ट्रक की तलाशी के दौरान 1035 बोरियों में रखी राशन की किट मिली है। जिसमें मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के नाम का प्रचार किया जा रहा था।

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के नाम से बोरियों में पैक था पूरा राशन

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के नाम से पैक बोरियों में 10 छोटे पैकेट मिले। इन पैकेट में 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च पावडर, 100 ग्राम धनिया, 50 ग्राम हल्दी पावडर था। ऐसी करीब 1 हजार 35 बोरियां मिली हैं। जब्त किए गए सामान की कीमत 22 लाख 8 हजार रुपए बताई जा रही है।

Back to top button