Latest

प्लाट की बाउंड्रीवाल तोड़कर मलबा फेंकने की शिकायत पुलिस से, पुलिस ने दी न्यायालय जाने की सलाह 

कटनी(यशभारत.काम)। माधवनगर थाना क्षेत्र की झिझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत महावीर कालोनी में दुर्गा चौक खिरहनी निवासी लालजी पटेल के प्लाट की बाउंड्री वाल तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में लालजी पटेल ने बताया कि मेरे द्वारा 18 नवंबर 2013 को खसरा नंबर 1264/1 रकवा 0.08 हेक्ट० भूमि मौजा झिझरी पटवारी हल्का नंबर 29, राजस्व निरीक्षक मण्डल मुड़वारा-2 में खरीदा गया था। इस जमीन में मार्च 2025 में मैने बाउड्रीबाल का निर्माण सीमेन्ट व पक्की ईंट से कराया था। जिसमें 3.50,000 /- अंकन तीन लाख पचास हजार  रूपये की लागत लगी थी। बीती 29 जून 2025 को मै अपनी उक्त भूमि पर गया तो देखा वहा पर बाउंड्री नही थी, मुझे शक है कि यह कार्य ललित मित्तल पिता सी आर मित्तल वगैरह के द्वारा किया गया है और निर्मित बाउड्रीबाल को तोड़कर मलवा सहित ले जाया गया है। इस संबंध में लालजी पटेल के द्वारा की गई है। जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(4) के तहत कारवाई करते हुए आवेदक लालजी पटेल को न्यायालय जाने की सलाह दी है।

Back to top button