FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी की कारों का सुरक्षा कवच: बुलेटप्रूफ से लेकर बमप्रूफ तक, जानिए नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के कलेक्शन

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी की कारों का सुरक्षा कवच: बुलेटप्रूफ से लेकर बमप्रूफ तक, जानिए नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के कलेक्शन

PM Modi Birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, हर कोई पीएम मोदी से जुड़ी नई-नई जानकारियां जानने को लेकर उत्सुक रहता है. बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें इस बात की जानकारी होगी कि आखिर PM Narendra Modi की शाही सवारी में हर वक्त कौन-कौन सी महंगी और लग्जरी गाड़ियां खड़ी रहती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में न सिर्फ महंगी और लग्जरी फीचर्स से पैक्ड गाड़ियां होती हैं बल्कि इन गाड़ियों को PM Modi की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा मानकों के साथ तैयार किया जाता है.

Range Rover Sentinel

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी भी एसयूवी फैन है. नरेंद्र मोदी के कार कलेक्शन में रेंज रोवर सेंटिनल भी शामिल है जो प्रधानमंत्री को V8 बैलिस्टिक सुरक्षा प्रदान करती है. Land Rover कंपनी की इस गाड़ी की खासियतों की बात करें तो इस गाड़ी परग्रेनेड, लैंडमाइन और आईईडी हमलों से बचाने की क्षमता है।

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की तरह ही रेंज रोवर सेंटिनल भी फ्लैट टायर पर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और लगभग 50 किलोमीटर तक की दूरी को कवर कर सकती है. इस कार में 5 लीटर सुपरचार्ज्ड V8 इंजन गिया गया है जो 375bhp की पावर जेनरेट करता है. इस कार की टॉप स्पीड 193kmph है और इस कार को 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में 10.4 सेकंड का समय लगता है.

इसे भी पढ़ें-  गर्ल्स कॉलेज कटनी में स्वच्छता ही सेवा अभियान संपन्न

BMW 760Li High Security Edition

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी BMW 7 सीरीज प्रधानमंत्री मोदी की पहली आधिकारिक कार थी, इस गाड़ी की बॉडी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये कार AK-47 राइफल के हमलों का आसानी से सामना कर सकती है. न सिर्फ AK-47 के हमले से बल्कि बीएमडब्ल्यू कंपनी की इस लग्जरी कार पर ग्रेनेड हमलों का भी असर नहीं होता है.

बैलिस्टिक सुरक्षा के अलावा, इस गाड़ी में स्पेशली डिजाइन टायर्स दिए गए हैं, अगर टायर फ्लैट या डैमेज भी हो जाता है तो भी कार को 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है. इस गाड़ी में 6 लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 544bhp की पावर और 750Nm टॉर्क को जेनरेट करता है. इस कार की टॉप स्पीड 210kmph है और इस कार को 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में 6.2 सेकंड का वक्त लगता है.

Mercedes Maybach S650 Guard

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज बेंज की ये गाड़ी पीएम मोदी कार कलेक्शन में 2021 में जुड़ी थी जब प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin से मुलाकात की थी. इस गाड़ी को बैलिस्टिक मानक में हाई सर्टिफिकेशन मिला है, बख्तरबंद शेल और ग्लास की वजह से ये सेडान बुलेट, 15 किलोग्राम तक TNT हमलों का सामना कर सकती है.

इसके अलावा इस गाड़ी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हमले के वक्त इस कार में आग लगने का भी खतरा नहीं है. इस गाड़ी में जैमर, इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन कनस्तर और सैटेलाइट फोन भी है. इस कार में 6 लीटर ट्वीन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है जो 630bhp की पावर जेनरेट करता है, रिपोर्ट्स की माने तो इस कार की कीमत लगभग 12.5 करोड़ रुपये हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-  प्रसाद की बूंदी खाकर अस्वस्थ हुए गनियारी स्कूल के 24 छात्र उमरियापान अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

Toyota Land Cruiser

सेडान और रेंज रोवर जैसी गाड़ियों के अलावा पीएम मोदी के कार कलेक्शन में टोयोटा की ये एसयूवी भी शामिल है जो प्रधानंत्री को सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है. इस ऑफ-रोडर एसयूवी के साथ पीए मोदी पहली बार 2019 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाषण देने के लिए लाल किला पहुंचे थे. इस गाड़ी में 4.5 लीटर वी8 इंजन है जो 260bhp की पावर और 650Nm टॉर्क को जनरेट करता है.

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button