katniमध्यप्रदेश

चड्डा कॉलेज खेल महोत्सव क्रिकेट एवं खो-खो प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा

चड्डा कॉलेज खेल महोत्सव क्रिकेट एवं खो-खो प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने जलवा बिखेर

कटनी- चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के तत्वाधान में नई बस्ती स्थित कटनी आर्टस एण्ड कॉमर्स ऑटोनॉमस कॉलेज कटनी में महाविद्यालयीन खेल महोत्सव में क्रिकेट एवं खो-खो मैचों का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर देवाशीष चड्‌डा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा, निर्णायक राजेश रोहरा, हरिशंकर बाजपेयी, विशांत जोसफ एवं अनूप की उपस्थिति रही।

क्रिकेट पहला मैच ग्रीन हाउस बनाम रेड हाउस गर्ल्स के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस विजेता रहा है इसी प्रकार दूसरा मैच ब्ल्यू हाउस बनाम यलो हाउस गर्ल्स के बीच खेला गया जिसमें यलो हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया। इसी प्रकार व्यायज में पहला मैच रेड हाउस बनाम यलो हाउस के बीच खेला गया जिसमें यलो हाउस ने बाजी मारते हुए मैच में जीत हासिल की। दूसरा मैच ब्ल्यू हाउस बनाम ग्रीन हाउस के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस ने जीत हासिल की।

खो-खो के सेमीफाइनल मैच में पहला मैच रेड हाउस गर्ल्स बनाम ब्ल्यू हाउस गर्ल्स के बीच खेला गया जिसमें ब्ल्यू हाउस ने जीत हासिल की। दूसरा मैच यलो हाउस गर्ल्स बनाम ग्रीन हाउस गर्ल्स के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस ने जीत हासिल की। ब्वायज के खो-खो मैचों में पहला मैच ब्ल्यू हाउस ब्यायज बनाम यलो हाउस ब्वायज के बीच खेला गया जिसमें ब्ल्यू हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। दूसरा मैच रेड हाउस ब्वायज बनाम ग्रीन हाउस के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस ने मैच को अपने नाम किया।

खो-खो का पहला फाइनल मैच ग्रीन हाउस गर्ल्स बनाम ब्ल्यू हाउस गर्ल्स के बीच खेला गया जिसमें ब्ल्यू हाउस ने जीत हासिल की। इसी प्रकार खो-खो का दूसरा फाइनल मैच ग्रीन हाउस ब्वायज बनाम ब्ल्यू हाउस व्यायज के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय पताका फहराई।क्रिकेट मैचों में एम्पायर की भूमिका राजेश रोहरा एवं हरिशंकर बाजपेयी जी द्वारा निभाई गई एवं खो-खो मैचों में निर्णायक की भूमिका विशांत जोसफ एवं अनूप द्वारा निभाई गई।

सेमीफाइनल क्रिकेट मैचों का मैन आफ दी मैच गर्ल्स में अनन्या वर्मा, माही पटेल एवं ब्वायज में दिलशान अहमद, मो. शाहिद को मिला तथा खो-खो मैचों का मैन आफ दी मैच गर्ल्स में श्रेया गुप्ता, शिल्पा निषाद एवं ब्यायज में शिवम तिवारी एवं नारायण को मिला तथा फाइनल खो-खो मैचों का मैन आफ दी मैच रिमझिम कुमारी को मिला एवं ब्वायज में कपिल नागदेव को मिला। खेल महोत्सव में पर चड्‌डा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर देवाशीष चड्‌डा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्‌डा, महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. राजीव खत्री, कला विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति छिरौल्या, वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष शरद निरंकारी, कम्प्यूटर एवं विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष आराधना अग्रहरि, विधि विभाग प्राचार्य डॉ. गोपाल उपाध्याय, विधि विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. ऋतिका साहनी आहूजा, सहायक प्राध्यापक रीतेश निगम, अतुल जैन, डॉ. शैलेन्द्र वर्मा, महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी डॉ. आर.आर.एस. परिहार, सहायक प्राध्यापिका ऋचा डेंगरे,  नीलम राजवानी, सहायक प्राध्यापक पंकज सेक्सरिया समीप श्रीवास्तव, रवि यादव, सुश्री आकांक्षा सिंह तोमर, सहायक प्राध्यापिका माला उपाध्याय, हेमलता पटेल, सुश्री अफसान अहमद, सहायक प्राध्यापक गगन गुप्ता, सहायक प्राध्यापिका प्रियंका गुप्ता, सहायक प्राध्यापिका सुश्री रोहिणी सिंह ठाकुर, सुश्री प्रभा मिश्रा, सहायक प्राध्यापक शैलेज तिवारी, पवन केवट प्रदीप श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, पवन सौंधिया, सुश्री वैशाली सिंह, श्रीमती सोनिया रावत, सोनिका रैकवार, सुश्री सृष्टि जैन, अन्य सहायक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।

Back to top button