सचितानंद विद्यालय, संजय नगर में विद्यालोक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित गया

सचितानंद विद्यालय, संजय नगर में विद्यालोक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
गय
कटनी, 27 जुलाई — संजय नगर स्थित सचितानंद विद्यालय में विद्यालोक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के विशेष अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करना है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजीव पांडे, विद्यालोक फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अर्जित खरे, सुयंत गर्ग, अमन उर्मालिया, यश कोटवाल सहित अन्य सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नीम एवं आंवला जैसे औषधीय और पर्यावरण के लिए लाभकारी पौधों का रोपण किया गया। उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को वृक्षारोपण के महत्व की जानकारी दी और उन्हें पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया।
विद्यालोक वेलफेयर फाउंडेशन लगातार कटनी शहर में वृक्षारोपण कर रहा है और समाज को हरियाली की दिशा में प्रेरित कर रहा है। संस्था का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है। “पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ” का संदेश देते हुए संस्था ने सभी से अनुरोध किया कि वे भी अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।