katniमध्यप्रदेश

जयप्रकाश वार्ड(नईबस्ती) के लोगों ने लिखा एसपी को गोपनीय पत्र, पूरे वार्ड में नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का आतंक, डर व भय के माहौल में रह रहे क्षेत्रवासी, व्यापक व प्रभावी कार्रवाई की मांग

जयप्रकाश वार्ड(नईबस्ती) के लोगों ने लिखा एसपी को गोपनीय पत्र, पूरे वार्ड में नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का आतंक, डर व भय के माहौल में रह रहे क्षेत्रवासी, व्यापक व प्रभावी कार्रवाई की मां

कटनी(YASHBHARAT.COM)। कोतवाली के नईबस्ती जयप्रकाश वार्ड के नागरिक पिछले काफी समय से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के आतंक से परेशान हैं तथा उन्होंने पुलिस अधीक्षक को एक गोपनीय पत्र लिखकर वार्ड में जगह-जगह अवैध गतिविधियों लिप्त असामाजिक तत्वों की सूची भेजकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए गोपनीय शिकायती पत्र की एक प्रति यशभारत डाट काम को भी रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई है। जिसमें क्षेत्रवासियों ने बताया कि पूरे नईबस्ती जयप्रकाश वार्ड में नशेड़ियों सहित असामाजिक तत्वों का आतंक है। दिन भर गांजा, स्मैक व शराब के नशे में चूर असामाजिक तत्वों का जगह-जगह सड़क किनारे जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण लोगों को यहां से निकलने तक में डर लगता है। खासकर महिलाओं व बच्चों में इन असामाजिक तत्वों का भय ज्यादा रहता है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि कई बार कोतवाली पुलिस को इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन पुलिस के द्धारा आजतक इन असामाजिक तत्वों के विरूद्ध व्यापक व प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। केवल समझाइश देकर छोड़ दिया जाता है। अगर ये इतने ही समझदार होते तो क्षेत्रवासियों व परिजनों की समझाइश मेंं इनकी हरकतों में सुधार हो जाता। क्षेत्र के लोगों का यह भी आरोप है कि कोई भी शिकायत करता है तो पुलिस इन असामाजिक तत्वों को शिकायत करने वाले का भी नाम और पता बता दे देती है। जिसके कारण पुलिस की गिरफ्त से बाहर आते ही ये असामाजिक तत्व शिकायतकर्त्ता के साथ गाली गलौज करते हुए उसे धमकाना शुरू कर देते हैं। क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधीक्षक से इन असामाजिक तत्वों पर व्यापक व प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।

Back to top button