
₹3 से नीचे का पेनी स्टॉक Spright Agro: Q1 में 46% मुनाफ़ा, लगातार Upper Circuit पर बंद। स्प्राइट एग्रो लिमिटेड का शेयर लगातार 5% के अपर सर्किट पर बंद हो रहा है. Q1FY26 में कंपनी का राजस्व 19 गुना बढ़कर ₹62.16 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 46.63% बढ़कर ₹9.15 करोड़ पहुंच गया है. मजबूत तिमाही परिणामों और प्रभावी कारोबारी रणनीतियों के चलते निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. हालांकि, यह अब भी एक पेनी स्टॉक है, जहां जोखिम अधिक होता है. ऐसे में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना जरूरी है।
₹3 से नीचे का पेनी स्टॉक Spright Agro: Q1 में 46% मुनाफ़ा, लगातार Upper Circuit पर बंद
शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट का दौर जारी है. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 721 अंक फिसल गया था और सोमवार को भी सुबह 11 बजे तक 110 से ज्यादा अंकों की कमजोरी में नजर आया. लेकिन इस माहौल में एक ऐसा पेनी स्टॉक है, जो लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है और हर दिन 5 फीसदी के अपर सर्किट पर बंद हो रहा है.
हम बात कर रहे हैं स्प्राइट एग्रो लिमिटेड (Spright Agro Limited) की, जो महज ₹2.44 के भाव पर कारोबार कर रहा है. इसने बीते कुछ दिनों में निवेशकों का ध्यान तेजी से खींचा है. खास बात यह है कि यह स्टॉक अभी भी ₹3 से नीचे ट्रेड कर रहा है, लेकिन इसके तिमाही नतीजों ने इसमें नई जान फूंक दी है.
₹3 से कम है शेयर की कीमत
गुजरात की यह कृषि-आधारित कंपनी पिछले शुक्रवार को ₹2.33 पर बंद हुई थी, जो कि उस दिन का अपर सर्किट स्तर था. सोमवार को बाजार खुलते ही यह ₹2.44 पर पहुंच गया, जो कि उस दिन के लिए निर्धारित 5 फीसदी का अपर प्राइस बैंड था. दिन के कारोबार में यह थोड़ी देर के लिए ₹2.43 तक फिसला, लेकिन कुछ ही समय में फिर से ₹2.44 पर टिक गया.
इससे पहले यह शेयर BSE पर ₹2.07 के स्तर तक गिर चुका था, यानी यह अभी भी अपने हालिया लो से ऊपर है, लेकिन अब भी बेहद सस्ता माना जा सकता है.
क्या करती है कंपनी ?
स्प्राइट एग्रो लिमिटेड खेती-किसानी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1994 में हुई थी. इसे पहले टाइन एग्रो लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.
कंपनी कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग, ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी और आधुनिक कृषि विधियों में सक्रिय है. यह भारत में विभिन्न कृषि और बागवानी फसलों, औषधीय पौधों और ग्रीनहाउस उत्पादों की खेती, उत्पादन और विपणन करती है. कंपनी अपने खुद के खेतों या पट्टे पर लिए गए ज़मीनों पर काम करती है और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कृषि उत्पादों का निर्यात भी करती है.
नतीजों ने बदली तस्वीर, रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल
कंपनी के हाल ही में जारी किए गए पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे इसके तेजी से चढ़ने की सबसे बड़ी वजह माने जा रहे हैं. 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंपनी की नेट इनकम ₹3.13 करोड़ थी. लेकिन ताजा तिमाही (Q1FY26) में यह आंकड़ा बढ़कर ₹62.16 करोड़ पहुंच गया, जो कि लगभग 19 गुना ज्यादा है. मुनाफे की बात करें तो, पिछले साल की पहली तिमाही में यह ₹6.25 करोड़ था, जबकि इस बार यह बढ़कर ₹9.15 करोड़ हो गया है यानी 46.63 फीसदी की बढ़ोतरी.
मैनेजमेंट ने बताया आगे का प्लान
कंपनी के मैनेजमेंट ने मुनाफे में आई इस बड़ी बढ़ोतरी को अपने रणनीतिक निर्णयों और मजबूत निष्पादन का नतीजा बताया है. प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने उत्पादन क्षमता और मार्केटिंग चैनल्स को बेहतर किया है, जिससे राजस्व और मुनाफे दोनों में उछाल आया.
स्प्राइट एग्रो आगे भी इसी रफ्तार को बनाए रखने की योजना बना रही है. कंपनी नए मार्केट में विस्तार और आधुनिक कृषि तकनीकों के जरिए अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है.
क्या करें निवेशक?
₹3 से भी कम दाम पर उपलब्ध यह स्टॉक अभी तकनीकी तौर पर मजबूत ट्रेंड में दिख रहा है. लगातार अपर सर्किट लगना दर्शाता है कि बाजार इसमें सकारात्मक संभावनाएं देख रहा है. हालांकि, यह अब भी एक पेनी स्टॉक है, जहां जोखिम भी अधिक होता है. इसलिए निवेशकों को किसी भी निर्णय से पहले कंपनी के वित्तीय आंकड़ों, सेक्टर की स्थिति और संभावित जोखिमों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.