Latestमध्यप्रदेश

पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, नक्शा सुधार के नाम पर कर रहा था सौदेबाजी

धार। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बदनावर तहसील के ग्राम कानवन में पटवारी सुनील बेनल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी पर नक्शा सुधार की फाइल एसडीएम कार्यालय भेजने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। कार्रवाई से राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है।

डेढ़ साल से भटक रहा था किसान

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता नारायण सिंह परिहार, निवासी ग्राम भीमपुरा, तहसील बदनावर, पेशे से किसान हैं। उनकी पुश्तैनी कृषि भूमि का नक्शा वास्तविक कब्जे के अनुसार दर्ज नहीं था, जिसके सुधार के लिए उन्होंने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एसडीएम कार्यालय बदनावर में आवेदन दिया था। लंबा समय बीतने के बाद भी प्रकरण आगे नहीं बढ़ा, जिससे किसान लगातार परेशान था।
इसी सिलसिले में नारायण सिंह ने पटवारी हल्का नंबर 47 (नया 75) वनवासा के पटवारी सुनील बेनल से संपर्क किया। आरोप है कि पटवारी ने नक्शा दुरुस्ती की फाइल एसडीएम कार्यालय भिजवाने के बदले 50 हजार रुपये की मांग रख दी और बिना रकम दिए काम न करने की बात कही।

शिकायत सही पाई गई, फिर बिछा जाल

रिश्वत की मांग से तंग आकर किसान ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय से लिखित शिकायत की। लोकायुक्त टीम ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद 19 जनवरी को ट्रैप दल गठित कर योजनाबद्ध कार्रवाई की गई। जैसे ही फरियादी ने पटवारी को रिश्वत की रकम सौंपी, लोकायुक्त दल ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के हाथ धुलवाने पर केमिकल परीक्षण भी पॉजिटिव आया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त अधिकारियों ने कहा है कि रिश्वतखोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम जनता बिना डर शिकायत दर्ज कराए। इस कार्रवाई से लंबे समय से परेशान किसान को राहत मिली है, वहीं राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्ट आचरण एक बार फिर उजागर हुआ है।

Back to top button