FEATUREDkatniLatestराष्ट्रीय

गोल्डन ऑवर में मदद करने वाले राहवीरों को मिलेगा 25 हजार रुपये का पुरस्कार

गोल्डन ऑवर में मदद करने वाले राहवीरों को मिलेगा 25 हजार रुपये का पुरस्कार

कटनी । गोल्डन ऑवर में मदद करने वाले राहवीरों को मिलेगा 25 हजार रुपये का पुरस्कार। सड़क दुर्घटना में पीड़ित घायल व्यक्ति के सही समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण घायल व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने मे आम नागरिकों को यह भय रहता है कि वे भी पुलिस कार्यवाही के भागी बन जायेंगे अर्थात घायल को अस्पताल पहुंचाने की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा पुछताछ की जायेंगी, जिस कारण से आम नागरिक चाहते हुए भी पुलिस कार्यवाही के भय से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में ले जाने से कतराते है, किन्तु ऐसा नही है।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाने वाले राहवीर को 25 हजार रुपये एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में त्वरित उपचार कराने के उद्देश्य से राहवीर योजना लागू की गई है, ताकि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से पीड़ित को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान की जा सके। इस योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को राहवीर की परिभाषा मे शामिल किया गया है।

गोल्डन ऑवर में मदद करने वाले राहवीरों को मिलेगा 25 हजार रुपये का पुरस्कार

सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाने वाले राहवीर को 25 हजार रुपये एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना से सड़क दुर्घटना मे गम्भीर घायल व्यक्ति का त्वरित उपचार संभव हो सकेगा और 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के कारण नवयुवा एवं आम आदमी पीड़ित की मदद के लिये तत्पर रहेंगे। जिससे सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की जान भी बचेगी और सड़क दुर्घटना मे होने वाली मृत्युदर में कमी लाने में मदद मिलेगी।

कटनी जिले के युवाओं एवं आम जन से अपील की गई है कि सड़क दुर्घटना में कोई घायल मिले को उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाने का काम करें। इस पुण्य कार्य से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। सफर के दौरान सड़क दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल पड़ा हो तो उसकी अनदेखी न करें और अमानवीय बनकर उसे असहाय मरने के लिए ना छोड़े, बल्कि संवेदनशील होकर मानवीयता के नाते घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करें। आपकी एक छोटी सी मदद किसी की जान बचा सकती है। प्रदेश सरकार ऐसे मददगार व्यक्ति को राहवीर योजना में 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उसे प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित भी करेगी।

Back to top button