Latest
राहगीर का मोबाइल फोन छीन कर भागे बाइक सवार बदमाश, बरही में वारदात

राहगीर का मोबाइल फोन छीन कर भागे बाइक सवार बदमाश, बरही में वारदा
कटनी(YASHBHARAT.COM)। जिले में बदमाशों के बीच खाकी का खौफ खत्म सा हो गया है। जिले भर में चोर, उच्चके, उठाईगिर सक्रिय हो गए हैं। बरही में आज पुराना तालाब सब्जी मंडी मार्ग पर पैदल जा रहे युवक सत्यम पिता दशरथ कचरे के हाथ से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीन कर रफू चक्कर हो गए। सत्यम ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन पैदल होने के कारण उसकी कोशिश नाकाम रही। मोबाइल 80 हजार रुपये का बताया जा रहा है। पुलिस सत्यम की शिकायत पर कार्रवाई और बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं।