मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestराष्ट्रीय

पलाश-मंधाना शादी विवाद: नंदिका ने किया खुलासा, लेकिन अब रह गया बड़ा सवाल!

पलाश-मंधाना शादी विवाद: नंदिका ने किया खुलासा, लेकिन अब रह गया बड़ा सवाल!

पलाश-मंधाना शादी विवाद: नंदिका ने किया खुलासा, लेकिन अब रह गया बड़ा सवाल। भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेयर स्मृति मंधाना मौजूदा समय में चर्चा में हैं. वुमन्स वर्ल्डकप जीतने के बाद क्रिकेटर ने शादी का फैसला किया और वे अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल संग शादी कर रही थीं. मगर पारिवारिक कारणों से शादी के दिन ही फंक्शन को रोकना पड़ा. स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और इसके बाद खुद पलाश की भी तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी।

IND W vs SL W: भारत ने शुरुआती धक्कों के बाद की वापसी, प्रतिका और हरलीन ने दिखाई कूटनीतिक बल्लेबाजी
IND W vs SL W: भारत ने शुरुआती धक्कों के बाद की वापसी, प्रतिका और हरलीन ने दिखाई कूटनीतिक बल्लेबाजी

लेकिन इसी बीच पलाश के अफेयर्स को लेकर अफवाहें आने लगीं जिससे इस केस ने नया मोड़ ले लिया. दो अलग-अलग कोरियोग्राफर्स के नाम सामने आए जिनके पलाश संग अफेयर की बात कही गई. लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है. पहले इस मामले में कोरियोग्राफर गुलनाज ने अपनी सफाई दी थी और अब दूसरी कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी का भी रिएक्शन आ गया है.आइए जानते हैं कि मामले में उन्होंने क्या कहा है। पलाश-मंधाना शादी विवाद: नंदिका ने किया खुलासा, लेकिन अब रह गया बड़ा सवाल!

Screenshot 20251121 164144 Chrome

नंदिका ने इंस्टा हैंडल पर एक लंबा स्टेटमेंट शेयर करते हुए लिखा- पिछले कुछ दिनों से मैं देख रही हूं कि मेरा नाम एक ऐसी परिस्थिति के साथ जोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से किसी को निजी तौर पर गहरे दुख का सामना करना पड़ा है. ऐसे में मैं ये क्लियर करना चाहती हूं कि मेरे बारे में जो अनुमान लगाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि मैं किसी के रिश्ते के बीच में आई हूं ये बात पूरी तरह से गलत है. मैं जिस चीज का हिस्सा हूं ही नहीं उसमें खुद को इन्वॉल्व होते देखना मेरे लिए बहुत दुखद है. साथ ही ये भी महसूस करना बहुत कठिन है कि किस तरह से बिना आधार के सेट किया गया नैरेटिव कैसे कहानी का पूरा रूप ही बदल दिया है।

स्मृति मंधाना ने लिखी नई इबारत, विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त; बनीं सबसे तेज भारतीय शतकवीर
स्मृति मंधाना ने लिखी नई इबारत, विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त; बनीं सबसे तेज भारतीय शतकवीर

अपनी बात कन्क्ल्यूड करते हुए नंदिका ने कहा- कृपया ये समझिए कि इससे बाहर निकलना मेरे लिए इतना आसान नहीं होगा. मैं गलत आरोप नहीं झेल सकती हूं. मैं ये देख पा रही हूं कि मेरी वजह से खामखां उन लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जो मेरी फिक्र करते हैं. वो भी ऐसी जानकारी पर जो सही है ही नहीं. इससे मेरी मानसिक स्थिति पर भी काफी फर्क पड़ रहा है। पलाश-मंधाना शादी विवाद: नंदिका ने किया खुलासा, लेकिन अब रह गया बड़ा सवाल!

Back to top button