FEATUREDLatestराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके में ऑपरेशन जारी, पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके में ऑपरेशन जारी, पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके में ऑपरेशन जारी, पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बीच किश्तवाड़ में व्हाइट नाइट कोर के जवानों और आतंकवादियों के बीच रविवार (21 सितंबर) को गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन जारी है और भारतीय जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कहा गया ‘व्हाइट नाइट कोर के सतर्क जवानों ने आज दोपहर लगभग एक बजे किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में एक इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया. इस दौरान आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई. फिलहाल ऑपरेशन जारी है’. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

IND vs PAK: पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर भड़के सूर्यकुमार यादव, बोले– ‘कौन सी राइवलरी

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

घाटी में अशांति फैलाने के लिए सीमा पार से लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है. हालांकि भारतीय सेना लगातार आतंकियों के नापाक इरादों पर पानी फेर रही है. बीते दिन शनिवार (20 सितंबर) को जम्मू कश्मीर में सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की तरफ से लीपा घाटी के हंदवाड़ा कुपवाड़ा में संघर्ष विराम (सीएफवी) का उल्लंघन किया गया था.

भारतीय सेना आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

इससे पहले बीते शुक्रवार को किश्तवाड़ इलाके में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच रात 8 बजे मुठभेड़ हुई थी. सेना ने बताया कि शुक्रवार की रात किश्तवाड़ जिले में आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिस पर सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में व्हाइट नाइट कोर के सतर्क सैनिकों ने रात लगभग 8 बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया, जिस पर गोलीबारी हुई.

Back to top button