मद्य निषेध सप्ताह पर शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
मद्य निषेध सप्ताह पर शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

कटनी । मद्य निषेध सप्ताह पर शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन।शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी में मद्य निषेध सप्ताह के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें 50 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। डॉ. माधुरी गर्ग ने मद्य निषेध सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति युवाओं के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है।
उन्होंने बताया कि नशे के प्रभावों को रोकने और समाज में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसी प्रकार डॉ. आर. पी. सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा समाज का भविष्य हैं। नशा उनके भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हमें उन्हें शिक्षित और जागरूक कर, समाज से नशे को पूरी तरह समाप्त करना होगा।
” मद्य निषेध सप्ताह के दूसरे दिन नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता और रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और महाविद्यालय स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर समाज में नशा मुक्ति के संदेश का प्रसार करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में डॉ. सूचि सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र मोहन श्रीवास्तव, डॉ. निधि सिंह, आयुष तिवारी, डॉ. सुशील मिश्रा, डॉ. शैलजा बरसैंया, डॉ. ज्योत्सना पाठक, राजेन्द्र कुमार वर्मा, शोभाराम पाटिल, डॉ. धीरेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ. शिवनंदन पटेल और अमित चौधरी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में डॉ ऋतु त्रिपाठी, श्री विनोद कुमार लोधी ने निर्णायक के रूप में भूमिका निभाई। मद्य निषेध सप्ताह पर शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन