katniमध्यप्रदेश

संप्रेषणा नाट्य मंच, कटनी द्वारा छठवां सबरंग नाट्य महोत्सव-2025 का आयोजन

संप्रेषणा नाट्य मंच, कटनी द्वारा छठवां सबरंग नाट्य महोत्सव-2025 का आयोज

कटनी -संप्रेषणा नाट्य मंच, कटनी द्वारा इस वर्ष छठवां सबरंग नाट्य महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 14 से 16 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन सायं 7:00 बजे से जागृति पार्क, माधवनगर, कटनी में आयोजित होगा।

इस तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव में देशभर के ख्यातिनाम नाट्य दल अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन 14 नवम्बर को मुम्बई से आए ‘कला पथिक’ समूह की प्रस्तुति “मेरा कुछ सामान” (लेखक – रविकांत मिश्र, निर्देशक – संजय पाण्डेय) से होगा।

दूसरे दिन, 15 नवम्बर को भोपाल का प्रसिद्ध रंग समूह ‘रंगरज रंग समूह’ नाटक “तो बदल देंगे” (लेखक – अस्मरकांत, निर्देशक – योगेश योगी) का मंचन करेगा।

अंतिम दिन, 16 नवम्बर को सतना के ‘लोक रंग समिति’ द्वारा नाटक “फितरती चोर” (कहानी – विजयदान देथा, निर्देशक – कविता दाहिया) का मंचन किया जाएगा।

कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति हिन्दी एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता संजय पाण्डेय और मनीष सिंह टाइगर की रहेगी।

संप्रेषणा नाट्य मंच का यह वार्षिक आयोजन शहर की सांस्कृतिक परंपरा का अभिन्न अंग बन चुका है, जो न केवल नाट्यकला के संरक्षण का कार्य करता है, बल्कि नए कलाकारों को मंच प्रदान करने का अवसर भी देता है।

 

Back to top button