FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Operation Sindoor Live Update: UBT सांसद अरविंद सावंत ने पूछा-पहलागाम में उस दिन हजारों लोग आए, जवान क्यों नहीं थे?

Operation Sindoor Live Update: UBT सांसद अरविंद सावंत ने पूछा-पहलागाम में उस दिन हजारों लोग आए, जवान क्यों नहीं थे?

Operation Sindoor Live Update: UBT सांसद अरविंद सावंत ने पूछा-पहलागाम में उस दिन हजारों लोग आए, जवान क्यों नहीं थे?। लोकसभा में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा हो रही है, इसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. इस विशेष चर्चा के लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है।Operation Sindoor Live Update: UBT सांसद अरविंद सावंत ने पूछा-पहलागाम में उस दिन हजारों लोग आए, जवान क्यों नहीं थे?

Operation Sindoor Live Update: UBT सांसद अरविंद सावंत ने पूछा-पहलागाम में उस दिन हजारों लोग आए, जवान क्यों नहीं थे?

LIVE NEWS & UPDATES

28 Jul 2025 05:25 PM (IST)
कांग्रेस ने आज के वक्ताओं के लिए बदली रणनीति

कांग्रेस ने आज के वक्ताओं के लिए रणनीति बदल दी है. सूत्रों के हवाले से दोबारा दी गई सूची में अब प्रियंका गांधी का नाम नहीं है. यह फिलहाल आज के लिए है.

28 Jul 2025 04:52 PM (IST)
पहलगाम में उस दिन एक भी जवान क्यों नहीं थे- UBT सांसद अरविंद सावंत

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान उद्धव ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि सबसे पहले मैं भारतीय सेना के पराक्रम के नमन करता हूं. चर्चा से पहले मैं ये कहना चाहूंगा कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों? मैं कुछ समय के मंत्री था. जम्मू कश्मीर गया था. उस समय देखा था कि चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र जवान खड़े थे. ऐसा क्या हुआ उस दिन पहलगाम में कोई जवान नहीं है. ये किसने आदेश दिए कि वहां जवान नहीं रहेंगे. जांच करनी है तो वहां से शुरू कीजिए.

28 Jul 2025 04:33 PM (IST)
गौरव गोगोई ने एक बार भी पाकिस्तान की आलोचना नहीं की- ललन सिंह

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि घटना के दो दिन बाद बाद पीएम मोदी बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस के मौके उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया. वहां जो उन्होंने कहा कि वो साफ था कि आतंकवाद के खिलाफ हम झुकने वाले नहीं है. वहां से आने के बाद वो लगातार तीनों सेनाओं के साथ बैठक करते रहे. उन्होंने साफ कहा कि हमने सेनाओं को खुली छूट दी है. 6-7 मई की आधी रात को सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाक में आतंकी के ठिकाने को ध्वस्त किया. गोगोई ने एक बार भी पाकिस्तान की आलोचना नहीं की. आप वोट के लिए राजनीति करते हैं और मोदी जी देश के लिए राजनीति करते हैं.

28 Jul 2025 04:28 PM (IST)
कांग्रेस बताए कि मुंबई में आतंकी कैसे घुस आए- JDU सांसद ललन सिंह

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि इस देश की एकता और अखंडता के साथ मजाक मत करिए. कांग्रेस बताए कि मुंबई में आतंकी कैसे घुस आए. सवाल खड़ा करने से पहले आपने गिरेबान में झाकिए. 22 अप्रैल को जब पहलगाम में घटना हुई. इस घटना में 26 लोग मारे गए. पीएम मोदी विदेश यात्रा स्थगित करके देश लौट आए.

28 Jul 2025 04:23 PM (IST)
UPA के शासनकाल में पनपा है आतंकवाद, 615 लोग मारे गए- ललन सिंह

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि UPA के शासनकाल में आतंकवादी पनपा है. 2004 से 2014 तक इस देश में आतंकी घटना में 615 लोग मारे गए. मुंबई आतंकी हमले में 200 से ज्यादा लोग मारे गए. उन्होंने क्या किया? देश में आपने इतना दिन शासन किए. बताए आपने क्या किया.

28 Jul 2025 04:20 PM (IST)
सेना की वीरता पर गौरव गोगोई ने कुछ भी कहा- ललन सिंह

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि गौरव गोगोई काम के एक शब्द भी नहीं बोले. उन्होंने कहा कि सेना की वीरता पर गौरव गोगोई ने कुछ भी कहा. एक बार भी उन्होंने सेना की प्रशंसा नहीं की. क्या उनकी नजर में इस देश के सैनिकों का कोई महत्व नहीं है.

28 Jul 2025 04:15 PM (IST)
पहलगाम हमले का बदला भी 18 दिन बाद लिया गया- रमाशंकर राजभर

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि पहलगाम हमले का बदला भी 18 दिन बाद लिया गया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने जिन 100 आतंकियों को मार गिराया. क्या उसमें वो चार आतंकी शामिल थे या नहीं. ये नहीं बताया गया. ऑपरेशन सिर्फ तीन दिन में खत्म कर दिया.

28 Jul 2025 04:09 PM (IST)
सरकार अभी तर उन पांच आतंकियों को पकड़ नहीं पाई- गौरव गोगोई

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि पहलगाम हमले को 100 दिन हो गए हैं, लेकिन यह सरकार उन पांच आतंकवादियों को पकड़ नहीं पाई है. आज आपके पास ड्रोन, पेगासस, सैटेलाइट, CRPF, BSF, CISF हैं लेकिन फिर भी आप उन्हें पकड़ नहीं पा रहे हैं. बैसरन जहां हमला हुआ था, वहां एम्बुलेंस को पहुंचने में लगभग 1 घंटा लगा. सेना पैदल आई थी.

28 Jul 2025 03:39 PM (IST)
हम सरकार के दुश्मन नहीं, हम देश के पक्ष में हैं- गौरव गोगोई

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमें सच्चाई जानने का अधिकार है. हम सरकार के दुश्मन नहीं, हम देश के पक्ष में हैं. गोगोई ने कहा कि किसी देश ने पाकिस्तान को टेरर नेशन का दर्जा नहीं दिया. सरकार डर रही है.

28 Jul 2025 03:36 PM (IST)
सरकार बताए, पाकिस्तान को चीन से कितनी मदद- गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार यह बताए पाकिस्तान को चीन से कितनी मदद मिली. पाकिस्तान के साथ सीजफायर क्यों हुआ? पाक को 1 बिलियन डॉलर IMF फंड पर क्या कहेंगे?

28 Jul 2025 03:30 PM (IST)
ट्रंप के आगे सरकार ने सरेंडर कर दिया- गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि पहले पहले 21 टारगेट्स चुने गए थे फिर 9 हो गए. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने एक बार भी चीन का जिक्र नहीं किया. 26 बार ट्रंप ने युद्ध रोकने का दावा किया. आतंकी पहलगाम कैसे पहुंचे? अचानक सीजफायर क्यों हुआ? ट्रंप के आगे सरकार ने सरेंडर कर दिया

28 Jul 2025 03:27 PM (IST)
पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था तो रुके क्यों- गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद में कहा कि आपके समय में ही उरी हुआ, पुलवामा हुआ. आपके ही समय में पहलगाम हुआ. सरकार ने पीओके क्यों नहीं लिया. पाकिस्तान के कुछ मिलिट्री टारगेट्स पर हमले की पाबंदी क्यों थी? पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था तो रुके क्यों?

28 Jul 2025 03:22 PM (IST)
सरकार बताए कि हमारे कितने लड़ाकू विमान गिरेः MP गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार आज ये बताए कि हमारे कितने लड़ाकू विमान गिरे. हम इसकी सच्चाई सदन में सामने लाना चाहते हैं.

28 Jul 2025 03:09 PM (IST)
आतंकवादियों का पता नहीं लगा सकी सरकारः गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि पहलगाम के हमले को 100 दिन हो गए, लेकिन आतंकवादियों का पता नहीं लगाया जा सका. सरकार आतंकियों को पकड़ नहीं सकी.

28 Jul 2025 03:05 PM (IST)
आतंकवादी कैसे आए, रक्षा मंत्री ने नहीं दिया जवाबः गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “राजनाथ सिंह ने बहुत सारी जानकारी दी लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने कभी उल्लेख नहीं किया कि कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों को मार डाला… राष्ट्र के हित में सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है.” उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर सच्चाई सामने आनी चाहिए.”

28 Jul 2025 03:01 PM (IST)
शर्म-अल-शेख समझौता बड़ी भूल- राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, “जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तब पाकिस्तान के साथ कंपोजिट डायलॉग के लिए भारत की शर्त थी कि पाकिस्तान अपनी जमीन का प्रयोग भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं करेगा, जिसे पाकिस्तान ने भी मान लिया था. लेकिन दुर्भाग्य से 2009 में शर्म-अल-शेख (समझौते) में तत्कालीन सरकार ने एक बड़ी भूल की. जब कंपोजिट डायलॉग प्रोसेस से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अलग कर दिया गया। यानी बातचीत जारी रखने के लिए पाकिस्तान द्वारा अपनी जमीन को आतंकवाद के लिए प्रयोग ना करने की शर्त को ही खत्म कर दिया गया. मैं मानता हूं यह भारत की रणनीतिक निर्धारण को कमजोर कर देने वाला कदम था.”

28 Jul 2025 02:59 PM (IST)
सीमा ही नहीं वैचारिक मोर्चों पर भी जंग जारीः राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई केवल सीमा पर नहीं बल्कि वैचारिक मोर्चों पर भी लड़ी जा रही है. इसी मकसद से प्रधानमंत्री मोदी ने कई प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया था जिसमें हमारे अधिकांश पार्टी के सांसद शामिल थे. सचमुच इस समूह ने वैश्विक मंचों पर जाकर भारत की बात बहुत प्रभावी तरीके से रखी और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन को उन्होंने मजबूत किया. मैं उन सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति शीश झुकाकर आभार व्यक्त करना चाहता हूं.”

28 Jul 2025 02:57 PM (IST)
राजस्थानः जैसलमेर में स्कूल का प्रवेशद्वार ढहा, छात्र की मौत

राजस्थान के जैसलमेर में सरकारी स्कूल का प्रवेशद्वार गिरने से एक छात्र की मौत हो गई. आज बच्चों के स्कूल के अंदर घुसते समय यह हादसा हुआ. हादसे में 9 साल के एक छात्र की मौत हो गई. हादसे में एक शिक्षक भी घायल हो गए. शिक्षक अशोक सैनी के पैर में चोट लगी है. छात्र के परिजन शव को लेकर विद्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. यह घटना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनमनगर का है.

28 Jul 2025 02:50 PM (IST)
शांति हमारी प्राथमिकताः रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में कहा, “भारत के लिए शांति हमारी प्राथमिकता रही है और हमारी शक्ति उसका आधार है. यह शक्ति हमारे सामर्थ से पैदा हुई है और यह सामर्थ्य पिछले 11 साल में कई गुना बढ़ गया है. आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार 2028 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर भारत चल चुका है.”

28 Jul 2025 02:48 PM (IST)
… तो भारत चुप नहीं बैठेगाः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारे सामर्थ्य का प्रतीक था जिसमें हमने दिखाया कि अगर कोई हमारे नागरिकों को मारेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा. हमारा राजनैतिक तंत्र और नेतृत्व बिना किसी दबाव के काम करेगा. हमारी मिसाइलें भौतिक सीमाओं को पार करेंगी, वीर सैनिक दुश्मन की कमर तोड़ देंगे. हम आतंकवाद के हर रूप और स्वरूप को समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”

28 Jul 2025 02:46 PM (IST)
बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहींः राजनाथ

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारी सरकार ने भी पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने को लेकर काफी प्रयास किए हैं. लेकिन बाद में, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से, हमने शांति स्थापित करने के लिए एक अलग रास्ता अपनाया है. नरेंद्र मोदी सरकार का रुख साफ है- बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते.”

28 Jul 2025 02:43 PM (IST)
हमारा पाकिस्तान से क्या मुकाबलाः राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि शेर अगर मेंढक को मारे तो अच्छा नहीं लगता. हमारा पाकिस्तान से क्या मुकाबला है.

28 Jul 2025 02:33 PM (IST)
वाजपेयी ने तब सरकार की तारीफ की थीः राजनाथ

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “जब हमने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को सबक सिखाया था, मैं उस समय की सरकार को बधाई देता हूं. हमने तब अपने राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की प्रशंसा की थी. हमने यह नहीं देखा कि वह किस पार्टी की सरकार थी या क्या विचारधारा थी. तब हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में उस समय के नेतृत्व की प्रशंसा की थी. तब हमने यह नहीं पूछा कि उन्हें (पाकिस्तान) सबक सिखाते समय कितने भारतीय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए, कितने उपकरण बर्बाद हुए, हमने तब भी यह सवाल नहीं पूछा.”

28 Jul 2025 02:26 PM (IST)
आरोप बेबुनियाद और सरासर गलतः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “…भारत ने कार्रवाई इसलिए रोकी क्योंकि संघर्ष के पहले और उसके दौरान जो भी राजनीतिक और सैन्य लक्ष्य तय किए गए थे उसे हम पूरी तरह से हासिल कर चुके थे। इसलिए यह कहना कि ऑपरेशन किसी दबाव में रोका गया था यह बेबुनियाद और सरासर गलत है.”

28 Jul 2025 02:24 PM (IST)
ऑपरेशन सिंदूर का मकसद निर्दोषों को इंसाफ दिलानाः राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद निर्दोषों को इंसाफ दिलाना था. पाकिस्तान ने हमारे DGMO से कार्रवाई रोकने के लिए कहा गया. सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की अपील की गई. हमारे करारे जवाब के आगे पाकिस्तान ने करा कि महाराज अब रोक दीजिए.

28 Jul 2025 02:19 PM (IST)
किसी दबाव से नहीं रोका गया ऑपरेशन सिंदूरः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को किसी दबाव से रोका नहीं गया.

28 Jul 2025 02:16 PM (IST)
आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनायाः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेनाओं द्वारा की गई, well Co-ordinated strikes ने, आतंकवादियों के 9 ठिकानों को precision के साथ हिट किया। इस सैन्य कार्रवाई में एक अनुमान के अनुसार करीब सौ से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, हैंडलर और सहयोगी मारे गए हैं. इनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से संबंधित थे. ये वही आतंकी संगठन हैं, जिन्हें पाकिस्तान की सेना और ISI का खुला समर्थन प्राप्त है.

28 Jul 2025 02:12 PM (IST)
सेना ने हर पहलू का गहराई से अध्ययन कियाः राजनाथ सिंह

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हमारी सेनाओं ने हर पहलू का गहराई से अध्ययन किया. हमारे पास कई तरह के विकल्प थे. लेकिन हमने उस विकल्प को चुना जिसमें, आतंकवादियों और उनके ठिकानों को अधिकतम नुकसान पहुंचे और जिसमें पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई क्षति न हो.

28 Jul 2025 02:07 PM (IST)
6-7 मई को भारतीय सेना ने अपनी ताकत दिखाईः राजनाथ सिंह

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि 6-7 मई को भारतीय सेना ने अपनी ताकत दिखाई.

28 Jul 2025 01:30 PM (IST)
SIR पर विपक्ष को क्या चर्चा करनी हैः जगदंबिका पाल

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “लोकतांत्रिक परंपराओं में स्पीकर ने बुलाकर तय किया कि सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेंगे. 16 घंटे का समय तय हो गया कौन-कौन बोलेगा सबका नाम भी आ गया. इसके बाद आज SIR पर चर्चा करने का क्या औचित्य है? सदन का एक पूरा हफ्ता बर्बाद हो गया. आज SIR पर इनको क्या चर्चा करनी है. अभी तक अंतिम सूची भी नहीं आई है. हर बार किसी का नाम जुड़ता है किसी का कटता है. उस पर आपत्ति दर्ज कराने का पूरा समय मिलेगा. ये किस बात की लड़ाई लड़ रहे हैं? इससे साफ है कि ये बांग्लादेशी लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं.”

28 Jul 2025 01:07 PM (IST)
लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित हो गई है. विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्ष SIR पर हंगामा कर रहा है.

28 Jul 2025 12:55 PM (IST)
मैं संसद के अंदर बोलूंगाः राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले 1 बजे तक लोकसभा स्थगित होने के बाद कहा, “अगर मैं बोलूंगा तो यह अंदर (सदन में) होगा… मुझे इसकी (लोकसभा के स्थगन की) जानकारी है… मेरा मौका अंदर है.”

28 Jul 2025 12:33 PM (IST)
विपक्ष चर्चा से भाग रहा: किरण रिजिजू

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि विपक्ष के लोग ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से भाग रहे हैं. ये धोखा है, वो धोखा दे रहे हैं. कांग्रेस और विपक्ष अपने कमिटमेंट से भाग रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री प्रस्ताव रखेंगे. विपक्ष पाकिस्तान की भाषा ना बोले. हम सब चर्चा के लिए तैयार थे. चर्चा शुरू होने से 10 मिनट पहले विपक्ष अपना एजेंडा लेकर आया कि सरकार एक निश्चित समय सीमा तय करे कि इसके बाद एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा होगी. चर्चा से ठीक 10 मिनट पहले ऐसी शर्त लाना ठीक नहीं है

Back to top button