katniमध्यप्रदेश

तिलक महाविद्यालय में पर्यावरण जागरूकता शिक्षा के अंतर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

तिलक महाविद्यालय में पर्यावरण जागरूकता शिक्षा के अंतर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोज

कटनी-पीएमसीओई, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में पर्यावरण जागरूकता शिक्षा के अंतर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. माधुरी गर्ग, श्रीमती ज्योत्सना अथया, डॉ. आर. पी. सिंह, डॉ. सुनील कुमार त्रिपाठी, डॉ. संगीता वासरानी एवं पुनर्बासु भट्टाचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. जी.एम. श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सूची सिंह, डॉ. डी.एस. राजपूत, डॉ. शैलजा, डॉ. ज्योत्सना पाठक, डॉ. शिवनंदन, डॉ. शोभाराम एवं डॉ. राजश्री का विशेष सहयोग रहा।एकदिवसीय कार्यशाला में रेशम कीट पालन एवं रेशम उत्पादन विषय पर मुख्य वक्ता डॉ. एस. आर. गायकवाड़ द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने मलबरी रेशम, तसर रेशम, मूंगा रेशम एवं एरी रेशम जैसे विभिन्न प्रकार के रेशम कीटों के जीवन चक्र को लार्वा अवस्था से लेकर कोकून निर्माण एवं रेशम प्राप्ति तक विस्तारपूर्वक समझाया। इसके साथ ही मशरूम कल्टिवेशन पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण श्री रामकिशोर कहार द्वारा दिया गया, जिसमें गेहूँ के पुआल से बेस तैयार कर उसमें मशरूम स्पॉन मिलाया गया तथा मशरूम की वृद्धि हेतु उसे अलग कक्ष में रखा गया। इस कार्यशाला में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों एवं बाहर से पधारे अतिथियों के प्रति स्वागत एवं आभार प्रदर्शन डॉ. अनिल कुमार द्वारा किया गया।

Back to top button