
महिला की शिकायत पर मंत्री ने हथेली पर लिखा आदेश: गौशाला का काम नहीं रुकेगा- वीडियो वायरल। जयपुर में राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एक महिला की शिकायत के समाधान के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोमवार को एयरपोर्ट के पास कृषि मंत्री एक चाय की दुकान पर रुके थे।जब ही एक महीला उनके पास एक गौशाला निर्माण में अड़चन की शिकायत लेकर आई।
महिला की शिकायत पर मंत्री ने हथेली पर लिखा आदेश: गौशाला का काम नहीं रुकेगा- वीडियो वायरल
महिला की शियात निपटाने के लिए उन्होंने तेजी दिखाते हुए उसकी हथेली पर निर्देश लिखा. मंत्री ने महिला के हाथ पर लिखा कि कोई भी गौशाला कार्य नहीं रुकेगा. यह घटना प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है.
शिकायत और मंत्री का तत्काल हस्तक्षेप
चाय की दुकान पर रुकते ही लाल मीणा के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, जहां कई लोगों ने अपनी समस्याएं लेकर आए. दौसा जिले से आई एक महिला ने बताया कि कुछ सरकारी कर्मचारी एवं अन्य व्यक्ति एक गौशाला के निर्माण कार्य में जानबूझकर बाधा डाल रहे हैं. भावुक अंदाज में महिला ने कहा कि यदि गौशाला नहीं बनी तो वह धरती में समा जाएगी।महिला की शिकायत पर मंत्री ने हथेली पर लिखा आदेश: गौशाला का काम नहीं रुकेगा- वीडियो वायरल
महिला के पास कोई औपचारिक आवेदन पत्र न होने के बावजूद, डॉ. मीणा ने अपनी कलम निकाली और महिला की हथेली पर साफ निर्देश लिख दिया कि गौशाला के काम में किसी को भी बाधा नहीं डालनी चाहिए. उन्होंने नीचे अपना नाम और साइन भी किया, साथ ही यह भी नोट किया कि वे स्वयं 4 दिसंबर को दौसा का दौरा करेंगे।महिला की शिकायत पर मंत्री ने हथेली पर लिखा आदेश: गौशाला का काम नहीं रुकेगा- वीडियो वायरल
मंत्री ने महिला को आश्वासन दिया कि यदि काम फिर रुका, तो वे स्वयं मौके पर पहुंचकर धरना देंगे. उनके इस कदम की कई लोग तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह मंत्री की तेज काम करने की कार्यशैली को दिखाता है।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिस पर यूजर्स और अधिकारियों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ओर जहां मंत्री के सीधे और जल्द हस्तक्षेप की सराहना की जा रही है, वहीं प्रशासनिक पक्ष यह विचार कर रहा है कि हथेली पर लिखा यह आदेश कितना प्रभावी और व्यावहारिक होगा। सभी की नजर अब इस बात पर टिकी है कि क्या गौशाला का निर्माण कार्य अब बिना किसी रुकावट आगे बढ़ पाता है और मंत्री के इस अनौपचारिक आदेश को अमल में कैसे लाया जाएगा।







