क्रिसमस के अवसर पर एसएस फिलिप एंड जेम्स चर्च में आनंद मेले व चर्च कैरल्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
क्रिसमस के अवसर पर एसएस फिलिप एंड जेम्स चर्च में आनंद मेले व चर्च कैरल्स प्रतियोगिता का हुआ आयोज
कटनी-क्रिसमस के अवसर पर स्थानीय एस एस फिलिप एंड जेम्स चर्च में मेले का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में मसीही जनों की उपस्थिति होकर मेले का आनंद उठाया।मेले के साथ साथ अंतर चर्च कैरल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें क्रिसमस पर आधारित गीत संगीत प्रस्तुति की गई।चर्च की क्वायर ने सी आई सी एम चर्च प्रथम,प्रेयर हाउस चर्च लखेरा ने द्वितीय एवं ए सी ए चर्च ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बाकी सभी भाग लेने वाले चर्च को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सौरव मसीह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया निर्णायक की भूमिका में रेव नीलेश सिंह,अजय सैमसन एवं जीन सुप्रिया थी।साय 6 बजे से क्रिसमस नाट्य संध्या का आयोजन किया गया।बच्चों के द्वारा गीत एवं नाट्य प्रस्तुति की गई।यीशु के जनम के नाट्य को दर्शकों द्वारा सराहा गया। दीपा बक्स,अंकिता एंड्रूज एवं रोजलीन शाह एवं अभिषेक मैथ्यूज द्वारा कार्यक्रम संचालन किया गया।
पूरे कार्यक्रम में जेम्स मोजेस,हडसन स्मिथ ,प्रशांत डेविड,जोसफ मैथ्यूज,संदीप दुबे,हेराल्ड स्मिथ ,जोएल हरबर्ट,अभिषेक डेविड,मार्क मैथ्यूज, आशीष जॉन्सन,ऑनल ,अभिजीत,आकाश, ऑनल ,अभिजीत,आकाश,एलेक्स,जस्टिन,गोल्डी,अनुग्रह,डेनियल मोजेस, आदि का सहयोग था।







