गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर महापौर के करकमलों से श्रद्धालुओं को मिली स्मार्ट डेकोरेटिव लाइट की बड़ी सौगात

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर महापौर के करकमलों से श्रद्धालुओं को मिली स्मार्ट डेकोरेटिव लाइट की बड़ी सौगा
गणेश चौक से व्हीआईपी मार्ग की सड़कों पर चमक बिखेर रहीं डेकोरेटिव लाइट
महापौर और क्षेत्रीय पार्षद मौसुफ अहमद बिट्टू के नवाचार की नगरवासी कर रहे मुक्तकंठ से सराहना
कटनी -अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर गणेश चौक में विराजित भगवान श्री गणेश के दर्शन हेतु आने- जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा बुधवार शाम गणेश चौक से व्हीआईपी मार्ग में नव स्थापित स्मार्ट डेकोरेटिव पोल का बुधवार को अनावरण किया जाकर श्रद्धालुओं को सौंपा गया। अनावरण कार्यक्रम के दौरान जैसे ही महापौर श्रीमती सूरी एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री बिट्टू द्वारा स्विच दबाकर पोल की लाइट चालू की गई गणेश चौक से व्हीआईपी मार्ग तक की पूरी सड़कें स्मार्ट डेकोरेटिव लाइट की चमक से जगमगाने लगीं।
अनावरण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, पार्षद श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव, स्थानीय गणमान्य नागरिकगण श्री भावेश अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह सहित निगम के अधिकारी उपयंत्री मोना करेरा, तेजभान सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
अनावरण पश्चात महापौर श्रीमती सूरी एवं पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू द्वारा नगर निगम के माध्यम से लगाए गए डेकोरेटिव पोलो का निरीक्षण स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की मौजूदगी में करते हुए कहा कि नगर के प्रमुख मार्गों को और अधिक सुंदर बनाने के लिए बी डी अग्रवाल वार्ड एवं गुरुनानक वार्ड के मुख्य मार्गों में स्मार्ट डेकोरेटिव लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। नगर की सुंदरता को बढ़ावा देने हेतु आगे भी शहर के अन्य मुख्य मार्गो और चौराहों पर भी स्मार्ट डेकोरेटिव पोल लगाए जानें की कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों ने नगर विकास और सुंदरता हेतु महापौर एवं क्षेत्रीय पार्षद के नवाचार पर कराए जा रहे स्मार्ट डेकोरेटिव पोल के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जाकर स्मार्ट डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट की सौगात प्रदान करने पर महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं क्षेत्रीय पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसके पूर्व अनावरण कार्यक्रम में पहुंची महापौर श्रीमती सूरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा गणेश चौक में विराजित भगवान श्री गणेश के दर्शन लाभ प्राप्त कर नगरवासियों के सुख समृद्धि की कामना की गई।