katniमध्यप्रदेश

अभाविप के 77वें स्थापना दिवस पर ‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पखवाड़ा’ का शुभारंभ वृक्षारोपण से हुआ

अभाविप के 77वें स्थापना दिवस पर ‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पखवाड़ा’ का शुभारंभ वृक्षारोपण से हु

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कटनी द्वारा अपने 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” को समर्पित साप्ताहिक पखवाड़ा का शुभारंभ आज नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के सार्वजनिक स्थल जागृति पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण-संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस पखवाड़े में विद्यार्थी परिषद के विभिन्न आयाम गतिविधि कार्यों के माध्यम से कार्यक्रम तक हुए है।

इस अवसर पर जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने कहा –
“ABVP केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी विचारधारा है, जो युवाओं को सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना से जोड़ती है। 77 वर्षों की इस विचार यात्रा में परिषद ने राष्ट्र निर्माण को अपना लक्ष्य बनाया है। वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है और स्थापना दिवस के पखवाड़े का यह प्रथम कार्यक्रम उसी दिशा में एक सार्थक पहल है।

वहीं नगर मंत्री संजय कुशवाहा ने जानकारी दी कि यह पखवाड़ा 03 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न रचनात्मक, सांस्कृतिक और सेवा गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त करना है।

पखवाड़े के प्रमुख आयोजन 04 जुलाई अभाविप – एक ध्येय यात्रा’ 05 जुलाई: रक्तगट परीक्षण शिविर
06 जुलाई: स्वच्छता अभियान  07 जुलाई: साइक्लोथोन एवं वृहद रंगोली 08 जुलाई: भारत माता की आरती
09 जुलाई: नगर छात्र सम्मेलन, नवीन कार्यकारिणी की घोषणा एवं बाइक रैली का आयोजन होगा

कार्यक्रम में नरसिंहपुर विभाग संयोजक सीमांत दुबे नगर उपाध्यक्ष अनिल गर्ग,कपूर सोनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर ABVP की राष्ट्रनिष्ठ विचारधारा को धरातल पर जीवंत किया।

Back to top button