katniमध्यप्रदेश

सावन के सोमवार पर हरियाली का संकल्प: विद्यालयोक वेलफेयर फाउंडेशन ने काली मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण

सावन के सोमवार पर हरियाली का संकल्प: विद्यालयोक वेलफेयर फाउंडेशन ने काली मंदिर परिसर में किया वृक्षारोप

कटनी | सावन के पहले सोमवार के पावन अवसर पर आज विद्यालयोक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ऑर्डनेंस फैक्ट्री परिसर स्थित काली मंदिर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाली को समर्पित इस अनूठे आयोजन में संस्था के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मंदिर परिसर को हरे-भरे पौधों से सजाया।

संस्था के अध्यक्ष अर्जित खरे ने इस अवसर पर कहा कि, “वर्तमान समय में पर्यावरणीय असंतुलन एक बड़ी चुनौती बन चुका है। वृक्षारोपण केवल एक रस्म नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण का संकल्प है। सावन जैसा पवित्र महीना हमें प्रकृति से जोड़ने का संदेश देता है, और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आज यह पहल की है।”

पूरे परिसर में पीपल, नीम, बेल, गुलमोहर समेत कई छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखरेख एक परिवार की तरह करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के सदस्यों और क्षेत्रीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे आयोजन एक सामूहिक उत्सव का रूप ले सका।

विद्यालयोक वेलफेयर फाउंडेशन ने यह भी जानकारी दी कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे “ग्रीन कटनी अभियान” के अंतर्गत जिले में कुल 2100 पौधे लगाए जाएंगे। इस मुहिम का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि जन-जन में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करना भी है।

सावन के पहले सोमवार को प्रकृति के प्रति इस प्रेम और समर्पण की मिसाल ने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर समाज एकजुट होकर आगे आए, तो हरियाली केवल सपना नहीं, एक सच्चाई बन सकती है।

Back to top button