
मालिक और कर्मचारियों के बीच कभी रिश्ते अच्छे होते हैं, तो कई बार बिगड़ भी जाते हैं. हालांकि, कई बार मामला काफी आगे तक भी पहुंच जाता है. लेकिन, अब जो मामला सामने आया है, उसने सबको चौंका दिया है. क्योंकि, एक कर्मचारी ने अपने मालिक के साथ जो किया उसके बारे में सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दक्षिण-पूर्व तुर्की में एक कर्मचारी ने अपने मालिक को मारने का प्लान बनाया और उसके लिए उसने कोरोना वायरस का इस्तेमाल किया. जब पूरी सच्चाई सामने आई तो हैरान रह गए. वहीं, आरोपी पर हत्या करने के प्रयास का चार्ज लगाया गया है. तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला…
घटना दक्षिण-पूर्व तुर्की के अदाना (Adana) की है.
यहां एक कार डीलरशिप के मालिक Urvendi ने बताया कि उसके यहां काम करने वाले एक कर्मचारी उसे मारने की कोशिश की है. हैरानी की बात ये है कि उसने इसके लिए कोई हथियार का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि कोरोना वायरस का सहारा लिया. मालिक ने बताया कि कर्मचारी ने कोरोना वायरस मरीज से ‘लार’ खरीदा और फिर उसे ड्रिंक में मिलाकर पीने के लिए दिया. उर्वेंदी का कहना है कि आरोपी कर्मचारी पिछले तीन साल से उसके यहां काम कर रहा था. हाल ही में उसने एक कार बेची, जो पैसे मिले मैंने उसे ऑफिस में रखने के लिए कहा था. इतना ही लॉकर की चाबी भी उसे दी. लेकिन, वह पैसे लेकर फरार हो गया.
उर्वेंदी ने बताया कि जब मैंने उसे पैसे के लिए फोन किया तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. बॉस ने यह भी दावा किया उसने कहा कि उसके ऊपर कर्ज है इसलिए वह पैसे नहीं देगा. इतना ही नहीं आरोपी ने धमकी दी कि अगली बार कोरोना वायरस से नहीं बल्कि आपको शूट करूंगा. उर्वेंदी ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उर्वेंदी ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि मैं बीमार नहीं पड़ा. लेकिन, इस हत्या की कोई साजिश रच सकता है इसके बारे में नहीं सुना था और ना ही सोचा था. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. लेकिन, इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है.