OMG: ऐसी चोरी की वारदात तो सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकती है..आप भी देख लें Video

दुनियाभर से चोरी के अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं. कई बार तो चोरी करने का तरीका देख लोग हैरान रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है पाकिस्तान से, जहां एक दुकान में जिस तरह से चोरी की गई है उसने सबको चौंका दिया है. वहीं, चोरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग की तरह की बातें भी कर रहे हैं. आइए, वीडियो के बारे में जान लेते हैं…
रील से लेकर रियल लाइफ तक में आपने चोरी के कई खतरनाक मामले देखे या फिर सुने होंगे. लेकिन, अब जो मामला सामने आया है उसने सबको सोच में डाल दिया है. एक दुकान पर चोरी करने पहुंचे चोर ने जिस तरह से दुकानदार से बात की और दुकानदार ने जो जवाब दिया उसने लोगों को हैरान कर दिया है.
चोर बड़े आराम से पहले सैंपू लेता है और फिर दुकानदार से कहता है कि उसे बड़े-बड़े नोट दें. लेकिन, दुकानदार कहता है कि अभी काम पूरी तरह खत्म है, इसलिए बड़े नोट नहीं हैं. इसपर, चोर भी कहता है कि हमारे पास भी कोई काम नहीं है इसलिए चोरी कर रहे हैं. दोनों जिस तरह से आपस में बात कर रहे हैं उसे देखकर ये नहीं लगता है कि कोई चोरी हो रही है. तो सबसे पहले आप इस वीडियो को देखें…
https://twitter.com/AdNaR80/status/1367184542851883009?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1367184542851883009%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. @AdNaR80 नामक यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 40 हजार से ज्याद लोग देख चुके हैं. वहीं, करीब एक हजार लोगों ने इस वीडियो को पसंद किए हैं. इतना ही नहीं वीडियो पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. तो आप खुद इस वीडियो को देखिए और फैसला कीजिए.