कटनी। माधव नगर थाना थाना क्षेत्र क़े ग्राम तखला मे सुबह सुबह दैनिक क्रिया क़े लिए निकली महिला की सांप क़े काटने से मौत हो गयी जानकारी क़े अनुसार फुलाबाई पति बिहारी भूमिया 60 वर्ष तखला निवासी रोज की तरह आज भी सुबह घर से निकली तभी साँप ने काट लिया जिससे उसकी जिला अस्पताल मे इलाज क़े दौरान मौत हो गयी है पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम करा कर परिजनों क़ो सौंप दिया है