katniमध्यप्रदेश

होटल शादी समारोह में आया वृद्ध अटैक आने से स्विमिंग पूल में गिरा, हुई मौत

होटल शादी समारोह में आया वृद्ध अटैक आने से स्विमिंग पूल में गिरा, हुई मौ

कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल अरिंदम में एक शादी समारोह में शामिल होने आए वृद्ध की होटल के अंदर बने स्विमिंग पूल के पास बैठे-बैठे अटैक आ गया। जिस कारण वृद्ध स्विमिंग पूल में गिर गया इस घटना में ईश्वर दास जानवानी पिता आलम चंद 72 वर्ष, हैदराबाद निवासी की मौत हो गई। मृतक वृद्ध का पीएम आज जिला अस्पताल के पीएम हाउस मे किया गया। और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Back to top button