Latest

ग्राम पंचायत बंजारी के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक दो में लगाई गई पोषण प्रदर्शनी, राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

कटनी(YASHBHARAT.COM)। 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गुड़ेहा सेक्टर के ग्राम बंजारी में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में पोषण प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सरकार की मंशा अनुसार समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में एक माह तक चलने वाले अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इसी तारतम्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पांडेय के निर्देशन पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी विजयराघवगढ़ संतोष अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती नंदा बैरागी की मौजूदगी में बुधवार को किया गया। सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती नंदा बैरागी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यह आयोजन सेक्टरवार हुआ जिसमें समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं ग्राम की गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, बच्चों की उपस्थिति थी। कार्यक्रम के दौरान सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गतिविधियों से संबंधित जानकारियों से अवगत कराने के साथ साथ उपस्थित महिलाओं को पोषण, टीएचआर आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया। इसी क्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा टीएचआर से बने खाद्य पदार्थों से तैयार व्यंजनों एवं पौष्टिक सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई और महिलाओं को व्यंजन बनाने की विधि भी समझाई गई। महिलाओं और बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर सेक्टर के अंतर्गत आने वाली 24 आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की उपस्थिति थी।

Back to top button