अब घर बैठे भाईयों को राखी भेज सकेंगी बहने, मुख्य डाकघर कटनी ने शुरू की क्यूआर कोड आधारित मुफ्त पिकअप सेवा

कटनी(यशभारत.काम)। रक्षाबंधन के पावन पर्व को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए प्रधान डाकघर कटनी ने एक अभिनव पहल की है। अब बहनों को राखी भेजने के लिए डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रधान डाकघर कटनी ने राखी डाक पार्सल एवं स्पीड पोस्ट की मुफ्त पिकअप सेवा शुरू की है। जिसमें क्यूआर कोड स्कैन कर या व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर घर बैठे राखी बुक कराई जा सकेगी। इस खास सुविधा के तहतए बहनें दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे पोस्टमास्टर से व्हाट्सएप पर जुड़ सकती हैं। इसके बाद पोस्टमैन स्वयं उनके घर आकर राखी पार्सल और स्पीड पोस्ट पिकअप करेंगे। पार्सल की बुकिंग के बाद पोस्टमैन मौके पर ही रसीद भी प्रदान करेंगे। जिससे बहनों को घर बैठे ही सुरक्षित बुकिंग का भरोसा मिलेगा। यह सेवा उन बहनों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो त्योहार के दौरान व्यस्त रहती हैं या डाकघर जाने में असमर्थ हैं। डाक विभाग की ओर से यह बहनों के लिए एक खास तोहफा है, जिससे वे अपने भाइयों को राखी भेजने की परंपरा को आसानी से निभा सकेंगी।
इस तरह लें सेवा का लाभ
डाक विभाग के अनुसार दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। अब सीधे व्हाट्सएप नंबर 8720087172 पर अपना नाम और पता भेजकर फ्री राखी पिकअप का अनुरोध करें।