Breaking
13 Oct 2024, Sun

अब एमपी संपर्क क्रांति एवं शाने भोपाल अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी

images 11 2

जबलपुर 19 सितम्बर। आगरा मंडल के मथुरा-पलवल खंड में रेल यातायात बाधित रहने के परिणामस्वरूप शाने भोपाल एवं एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित किया गाया था जिसे अब अपने निर्धारित मार्ग से चलाया जा रहा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-

निम्नलिखित रेलगाड़ियां अब अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी

(1) दिनाँक 19.09.2024 को हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12156 निज़ामुद्दीन-रानी कमलापति शाने भोपाल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था अब अपने प्रॉपर रूट से चलेगी ।

(2) दिनाँक 19.09.2024 को हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12122 निज़ामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था अब अपने प्रॉपर रूट से चलेगी। असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

इसे भी पढ़ें-  Big Breaking सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता