
Nikkar Capri: निक्कर और कैपरी को लेकर पंजाब पुलिस ने फरमान जारी किया है । पुलिस ने थानों के गेट पर और अंदर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं और उन पर लिखा है कि छोटे निक्कर और कैपरी पहनकर पुलिस थाने में आना सख्त मना है।
दरअसल पंजाब के जालंधर जिले की कमिश्नरेट पुलिस का फरमान चर्चा का विषय बना है। आदेश में आम जनता के थाने में निक्कर या कैपरी पहनकर आने पर सख्त मनाही है।
मर्यादा बनाए रखने की खातिर जारी किया
इस बारे में थाना नंबर 4 के एडिशनल एचएचओ सुरजीत सिंह सिंह ने बताया कि यह आदेश थानों में मर्यादा बनाए रखने की खातिर जारी किया गया है। सुरजीत सिंह ने कहा कि सभी थानों में यह पोस्टर लगाए गए हैं क्योंकि कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी कि कई लोग छोटे निक्कर और कैपरी पहनकर थानों में चले जाते हैं।
शिकायत नहीं सुनी जाएगी
सुरजीत सिंह ने कहा कि अगर कोई ऐसे कपड़े पहनकर थाने के अंदर आता है तो उसकी शिकायत नहीं सुनी जाएगी, हां यह बात अलग है कि उस पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। कई लोग समझदार हैं लेकिन कई लोग जब इकट्ठे होकर थाने में शिकायत दर्ज करवाने आते हैं तो उसमें से एक दो ने निक्कर और कैपरी पहनी होती है।
पूरे कपड़े पहनकर थाने में आएं
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पूरे कपड़े पहनकर थाने में आएं और कैपरी-निक्कर पहनकर न आएं। हम नहीं चाहते लोगों को परेशानी उठानी पड़े। ये आदेश सभी पर लागू होंगे सिर्फ आम जनता पर नहीं। जब उनसे पूछा गया कि कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता है तो उन्होंने कहा कि उस पर विभागीय कार्रवाई होगी क्योंकि नियम सबके लिए एक समान हैं।