katniमध्यप्रदेश

निखिल मीरानी ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया शहर का मान

निखिल मीरानी ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया शहर का मा

कटनी(यशभारत.काम)। शहर की शांतिनगर कालोनी निवासी निखिल मीरानी ने नागपुर में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट(सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर व परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। निखिल मीरानी बाबा थावर दास सेवा मंडल श्री मेहड़ दरबार के सेवादारी प्रकाश मीरानी के भतीजे व पंकज मीरानी, जया मीरानी के पुत्र हैं। निखिल मीरानी के सीए बनने पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष अशोक चेलानी, माधवनगर युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजा जगवानी, कुंदन दास माध्यमिक शाला के अध्यक्ष राजकुमार मखीजा, सचिव ठाकुरदास रंगलानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत माधवनगर के अध्यक्ष वीरेंद्र तीर्थानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के अध्यक्ष चंदूमल जादवानी, पूर्व अध्यक्ष मोहन बत्रा, मोहन पारेचा, लख्मीचंद डोडानी, अशोक पुरुस्वानी, हरीश बजाज, कीमतराय साधवानी, प्रकाश मुल्तानी, भीम लोहानी, के डी वालानी, विक्रम पुरुस्वानी, अशोक बहरानी, अजय जेसवानी, अनु असरानी ने निखिल मीरानी को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Back to top button