नगर निगम कटनी की खबरें:~जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग चौड़ीकरण हेतु शेष चिन्हित संरचनाओं को हटाने की कार्यवाही पुनः प्रारंभ
राजस्व विभाग एवं नगर निगम अधिकारियों की मौजूदगी में हटाए गए चिन्हित स्थलों से अतिक्रमण

कटनी (YASH BHARAT.COM)। शहर के प्रमुख मार्गों में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा सोमवार को जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक मार्ग चौड़ीकरण की कार्यवाही सोमवार से पुनः प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्यवाही के दौरान मार्ग निर्माण में बाधक बन रहीं शेष संरचनाओं को पूर्व चिन्हांकन अनुसार सुरक्षित रूप से हटाने की कार्यवाही राजस्व विभाग एवं नगर निगम अधिकारियों की संयुक्त मौजूदगी में की गई। संयुक्त दल द्वारा मार्ग के किनारे की शेष चिन्हित संरचनाओं एवं अन्य अवरोधों के दूर करने की कार्यवाही के तहत श्री मेहुल अग्रवाल एवं ज्योत्सना पुरवार के भवनों के चिन्हित की गई अतिरिक्त संरचनाओं को निर्धारित माप अनुसार हटाकर मार्ग चौड़ीकरण की कार्यवाही की गई। कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं नागरिकों के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व से ही तीन दिवस के लिए मार्ग को डायवर्ट करने की सूचना जारी कर दी गई थी।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि मार्ग चौड़ीकरण पूर्ण होने से क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा तथा स्थानीय नागरिकों सहित आम नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा व्यवसाय भी सुदृढ़ होगा। नगर निगम द्वारा शहर के उक्त मार्ग से शेष बचे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही मंगलवार प्रातः 10ः30 बजे से पुनः प्रारंभ की जायेगी। सोमवार को की गई कार्यवाही के दौरान राजस्व अमले सहित निगम के सहायक यंत्री सुनील सिंह एवं अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जगन्नाथ चैक से घंटाघर तक मार्ग चौड़ीकरण के साथ सौंदर्यीकरण करण एवं अन्य विकास कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले मार्ग के प्रभावित होने वाले 40 भू-स्वामियों को पूर्व में ही नगर निगम प्रशासन द्वारा 1 करोड़ 50 लाख 17 हजार 204 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि वितरित की जा चुकी है।
झंडा बाजार एवं माधवनगर क्षेत्र में चला अतिक्रमण अभियान, सुगम आवागमन में बाधक बन रहे 30 लोगों पर की गई कार्यवाही
कटनी। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा झंडा बाजार एवं माधवनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सार्वजनिक मार्गों एवं फुटपाथों पर अवैध रूप से सामग्री रखकर आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे 30 लोगों पर सामग्री जप्ती की नियमानुसार कार्यवाही की गई। अतिक्रमण अमले द्वारा मौके पर समझाइश देते हुए सार्वजनिक मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण कब्जे हटाए गए तथा पुनः अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। समाचार लिखे जाने तक अतिक्रमण अमले द्वारा बाजार क्षेत्रों में निरंतर कार्यवाही जारी है। अभियान के पश्चात क्षेत्र में पैदल एवं वाहन चालकों के लिए आवागमन सुगम हुआ।
नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह ने बताया कि नागरिकों की सुविधा एवं यातायात सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे। आमजन से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक मार्गों एवं फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें और नगर व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।






