AutomobileFEATUREDLatestTechमध्यप्रदेशराष्ट्रीयव्यापार

नई Land Rover Defender 110 Trophy Edition: ऑफ-रोड एक्सेसरीज, जबरदस्त डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस

नई Land Rover Defender 110 Trophy Edition: ऑफ-रोड एक्सेसरीज, जबरदस्त डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस

नई Land Rover Defender 110 Trophy Edition: ऑफ-रोड एक्सेसरीज, जबरदस्त डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस। Land Rover (लैंड रोवर) ने अपनी मशहूर एसयूवी डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन (Defender 110 Trophy Edition) की कीमत का एलान कर दिया है।

नई Land Rover Defender 110 Trophy Edition: ऑफ-रोड एक्सेसरीज, जबरदस्त डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस

Land Rover Defender 110 Trophy Edition की कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह गाड़ी लैंड रोवर के ऐतिहासिक कैमल ट्रॉफी वाहनों को समर्पित है और इसमें दमदार ऑफ-रोड एक्सेसरीज और विजुअल अपडेट्स दिए गए हैं।

इस गाड़ी का कॉन्सेप्ट “डिफेंडर ट्रॉफी” इवेंट से जुड़ा है। जो एक ऑफ-रोड प्रतियोगिता है और कैमल ट्रॉफी जैसे पुराने रोमांचक अभियानों से प्रेरित है।

दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस
नई डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 345bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है। कंपनी के मुताबिक, यह एसयूवी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 191 किमी प्रति घंटा है।

ऑफ-रोड के लिए खास एक्सेसरीज
साधारण डिफेंडर के मुकाबले, ट्रॉफी एडिशन में कई एडवांस्ड ऑफ-रोड एक्सेसरीज दी गई हैं। इनमें रूफ रैक, आगे और पीछे के मडफ्लैप्स, डिप्लॉयबल साइड लैडर, स्नॉर्कल (रेज्ड एयर इंटेक) और साइड पैनियर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसे खास डीप सैंडग्लो येलो और केसविक ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ मैट प्रोटेक्टिव फिल्म में भी खरीदा जा सकता है।

दमदार लुक और स्पेशल डिजाइन
डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन के एक्सटीरियर में ब्लैक थीम दी गई है। जैसे कि बॉनेट, रूफ, साइड क्लैडिंग, व्हील आर्च, और स्कफ प्लेट्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश है। इस पर स्पेशल ट्रॉफी डीकल्स बोनट और C-पिलर पर दिए गए हैं। एसयूवी में 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो या तो ऑल-सीजन या ऑल-टेरेन टायर्स में आते हैं।

अंदर से लग्जरी और प्रीमियम फील
केबिन की बात करें तो इसमें एबनी विंडसर लेदर सीट्स, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स, लेजर-एनग्रेव्ड एंड कैप्स, और खास ‘ट्रॉफी’ बैजिंग दी गई है। डैशबोर्ड पर लगा क्रॉसबीम बाहरी रंग के साथ कस्टमाइज कराया जा सकता है, जिससे एसयूवी को एक पर्सनल टच मिलता है।

बाकी वेरिएंट्स और इंजन ऑप्शन
भारत में लैंड रोवर डिफेंडर को तीन बॉडी स्टाइल्स 90, 110 और 130 वेरिएंट्स में बेचा जाता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.19 करोड़ रुपये (90 डीजल वेरिएंट) से शुरू होकर 2.60 करोड़ रुपये (110 ऑक्टा एडिशन वन) तक जाती है। इंजन ऑप्शंस में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 3.0-लीटर डीजल, 5.0-लीटर पेट्रोल V8, और नया 4.4-लीटर टर्बो पेट्रोल V8 इंजन शामिल हैं।

Back to top button