विकासखंड कटनी के ग्राम हिरवारा में नवांकुर सखियो ने हरियाली यात्रा निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विकासखंड कटनी के ग्राम हिरवारा में नवांकुर सखियो ने हरियाली यात्रा निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदे
कटनी-मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के आह्वान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में जनअभियान परिषद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में नवांकुर योजना के अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन प्रत्येक सेक्टर में किया जा रहा है। 24 जुलाई से 28 जुलाई तक निरंतर प्रत्येक सेक्टर में आयोजित होने वाली इस यात्रा की श्रंखला में विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक 5 हीरापुर कौड़िया के अंतर्गत ग्राम हिरवारा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन श्री हनुमान मंदिर परिसर में किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ ग्राम सरपंच हीरामन चक्रवर्ती उप सरपंच श्रीमती संतोषी बर्मन और जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री अजय बर्मन के द्वारा श्री हनुमान मंदिर और श्री राम मंदिर में पूजन अर्चन करके किया गया। अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन, श्रीफल और पौधा भेंट करके किया गया। तत्पश्चात विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से चलाई जा रही नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम सरपंच श्री हीरामन चक्रवर्ती ने पौधारोपण को मानव जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताते हुए कहा कि सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने जन अभियान परिषद की पहल की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम के अगले चरण में सभी उपस्थित नवांकुर सखियों को अतिथियों के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के एक-एक पौधा वितरित करते हुए उसे सुरक्षित स्थान में रोपित करने और संरक्षित करने का आह्वान किया गया। साथ ही पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। सभी नवांकुर सखियों की अगुवाई में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ करके प्रारंभ करके ग्राम भ्रमण किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिकतम पौधा रोपण करने संबंधी नारों का उद्घोष करते हुए पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई। कार्यक्रम के अंतिम चरण में आयोजक नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कटंगी कला के सचिव सतीश तिवारी के द्वारा उपस्थित अतिथियों नवांकुर सखियों और सहयोगी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हिरवारा की अध्यक्ष श्रीमती आशा बर्मन, सदस्य श्रीमती संगीता बर्मन, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता अमित तिवारी, छात्रा प्रतिमा बर्मन, कृष्णा,क्षेत्रीय प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि विजय यादव, अशोक यादव, अरविंद पटेल, सहित बड़ी संख्या में नवांकुर सखियों और ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।