katniमध्यप्रदेश

नवांकुर संस्था ने ग्राम वासियों के सहयोग से कन्हवारा के कछवारा तालाब में श्रमदान कर की साफ सफाई

नवांकुर संस्था ने ग्राम वासियों के सहयोग से कन्हवारा के कछवारा तालाब में श्रमदान कर की साफ सफा

मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एवं जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था अनुभूति जन जागरण संस्थान कन्हवारा के द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाताओं छात्र-छात्राओं, ग्राम पंचायत व ग्राम वासियों के सहयोग से स्थानीय कछवारा तालाब में श्रमदान करके तालाब की साफ सफाई की, जिसमें पानी में फैली खरपतवार, घास, विसर्जन सामग्री, कूड़े कचरे की सफाई की गई। और ग्राम वासियों को आगामी समय में गणेश जी, दुर्गा जी आदि की मूर्तियों का विसर्जन, एवं जवारे, कजलियां अन्य पूजन सामग्री गांव के घाट में विसर्जित न करने हेतु प्रेरित करते हुए विकल्प के रूप में कुंड बनाकर उसमें पानी भरकर फिर उसमें विसर्जन करने हेतु प्रेरित किया, जिससे तालाब का पानी साफ स्वच्छ उपयोग करने योग्य रहेगा। ग्राम वासियों ने इस पर अपनी सहमति जताते हुए तालाब स्थित घाट को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। विदित हो कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड कटनी के विभिन्न ग्रामों में प्राकृतिक जल स्रोतों नदी, तालाब, कुओं और बावड़ियों की श्रमदान से साफ सफाई एवं गहरीकरण का कार्य नियमित रूप से जारी है, जिसमें मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जल संवर्धन के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों का रखरखाव और संवर्धन करने की दृष्टि से जन भागीदारी को बढ़ावा मिले और जन समुदाय अपने आने वाले कल के लिए जल को सुरक्षित कर सके, और पानी के उचित रखरखाव और बचत के लिए उनके व्यवहार में परिवर्तन हो। इसी श्रृंखला में विकासखंड कटनी के ग्राम कन्हवारा के कछवारा तालाब में नवांकुर संस्था के समन्वय एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाताओं व छात्र-छात्राओं के सहयोग से श्रमदान कर निकले हुए कचरे को श्रृंखला बनाकर तालाब के बाहर फेंका गया । जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु श्रमदान के इस आयोजन में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, ग्राम पंचायत के पंचगण महेश प्रसाद चौबे, कृष्ण कुमार कुशवाहा, ग्राम पंचायत सचिव नरेश पटेल, रोजगार सहायक सुनील दाहिया, नवांकुर संस्था के अध्यक्ष स्वाधीन शुक्ला, सचिव अवधेश तोमर, सदस्य अतुल पांडेय, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता गण रामानुज पांडेय ,अमित तिवारी सहित छात्र-छात्राओं रामजी मिश्रा, राजेश हिंदूजा, स्वाति सोनी, राज मिश्रा पीयूष विश्वकर्मा सूर्यनारायण मौर्य, राधा यादव, मानसी नामदेव, अंजली चौधरी, प्राजंलि सोनी, सविता सिंह, गुड़िया सेन, करन नामदेव सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

Back to top button