Breaking
15 Oct 2024, Tue

कन्या महाविद्यालय मे स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया

IMG 20240925 WA0072

 

शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी के कान्फ्र्रेंस हाॅल में प्राचार्य डाॅ. चित्रा प्रभात के निर्देशन में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत महाविद्यालयीन राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत माय भारत एवं एन.सी.सी व इको क्लब के संयुक्त तत्वधान में संपंन हुआ। कार्यक्रम के दौरान कचरा प्रबंधन प्रसंस्करण विषय पर केंद्रित कार्यशाला भी आयोजित की गई। साथ ही एक पेड माॅ के नाम स्वच्छता के संबंध में विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें महाविद्यालय मे अध्ययनरत् छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत कटनी के ब्रांड अम्बेसडर श्री आसुतोष मनके की विशेष उपस्थिति रही। स्वच्छ भारत मिशन की सहयोगी संस्था ओम साॅई विजन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जितेन्द्र जाटव एवं सुपरवाइजर श्री धनराज विश्वकर्मा और मनीष सिंह भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. चित्रा प्रभात ने कहा कि शासन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है। हमें स्वच्छता ही सेवा है, इसे आत्मसात करना चाहिए। उन्होने मन्सा वाचा कर्मणा की परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने मन वचन और कर्म को स्वच्छ रखने की बात कही। उन्होने ने सिंगल यूज प्लास्टिक थैली का उपयोग नही करने हेतु प्रेरित किया। स्वच्छ भारत कटनी के ब्रांड अम्बेसडर श्री आसुतोष मनके ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता से जुडना चाहिए। उन्होने आगे कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए अपने आस पास डस्टबिन रखना चाहिए। वर्तमान में शासन द्वारा लोगो को पांच प्रकार के डस्टबिन उपयोग करने के लिए सुझाव दिया जा रहा है। जो इस प्रकार है – हरे रंग के डस्टबिन में पुनर्चक्रण योग्य अपशिष्ट, नीले रंग के डस्टबिन में तरल अपिशष्ट, पीले रंग के डस्टबिन में खतरनाक अपशिष्ट, काला रंग के डस्टबिन में इलेक्ट्रानिक अपशिष्ट, डालना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन की सहयोगी संस्था ओम साई विजन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जितेन्द्र जाटव ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वच्छता ही सेवा है सभी मिलकर पहल करे तभी यह मिशन पूरा होगा । उन्होने कहा कि हम अपने घर एवं आस-पास को स्वच्छ बनाने के लिए लोगो को जागरूक करे । कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डाॅ. रीना मिश्रा एवं तकनीकी सहयोग श्री भीम बर्मन ने किया । कार्यक्रम के दौरान डाॅ. विमला मिंज, डाॅ. रश्मि चतुर्वेदी, श्री अमिताभ पाण्डेय, श्री के.जे. सिन्हा, श्रीमती बंदना मिश्रा, डाॅ. किरण खरादी, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव , डाॅ. प्रज्ञा अग्रवाल, श्रीमती नेहा चैधरी, श्री विनेश यादव डाॅ, के.जी. सिंह, डाॅ. अशोक शर्मा, डाॅ. संजयकांत भारद्वाज, श्री आंजनेय तिवारी, श्री प्रेमलाल काॅवरे, स्टाॅफ एवं छात्राओ की उपस्थिति रही ।

इसे भी पढ़ें-  कटनी में भ्रष्टाचार की काली डस्ट से हो रहा है 15 करोड़ की लागत वाले फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड की बिल्डिंग का निर्माण एम आई सी सदस्य ने किया पत्राचार
   

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि