jabalpurLatestमध्यप्रदेश

Murder कार से खींच कर निकाला और चाकू से कर दिए दनादन वार: जबलपुर-भोपाल हाईवे पर युवक की हत्या

जबलपुर। Murder जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहजपुर फ्लाईओवर के पास शनिवार को एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चेहरे ढककर आए छह युवकों ने कार सवार युवक को बाहर खींचकर चाकुओं से गोद दिया और वारदात के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

मृतक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम भुआरा निवासी अभिषेक साहू उर्फ महेंद्र (28) के रूप में हुई है। भेड़ाघाट पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।
कार खराब होने के कारण हाईवे पर रुका था युवक
परिजनों के अनुसार महेंद्र शुक्रवार शाम को कार (एमपी 04 टीबी 0383) से मित्रों के साथ उज्जैन जाने की बात कहकर निकला था।

रास्ते में सहजपुर फ्लाईओवर के पास कार खराब हो गई। रात होने पर वह कार में ही सो गया। शनिवार सुबह उसने पिता को फोन कर वाहन खराब होने की जानकारी दी और मैकेनिक को बुलाया।

करीब 11 बजे मैकेनिक मौके पर पहुंचा और कुछ खराब पुर्जे सुधार के लिए साथ ले गया। इसके बाद महेंद्र कार में ही आराम कर रहा था। उसने वाहन का दरवाजा लॉक नहीं किया था।

सोते समय हमला, 12 बार किया चाकू से वार

दोपहर करीब एक बजे दो मोटरसाइकिलों से छह युवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने महेंद्र को जगाकर बाहर आने को कहा। विरोध करने पर उसे जबरन खींचकर कार से बाहर निकाला गया और सड़क पर घसीटते हुए उस पर चाकू से लगभग 12 बार वार किए गए। गले पर गंभीर चोट लगने से युवक बेहोश हो गया और आरोपित फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश

घटना की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल, फिंगर प्रिंट टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी नजर आए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

Back to top button