Latest

चंडीगढ़ में गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की हत्या; गोल्डी बराड़ का ऑडियो जारी, लॉरेंस बिश्नोई को खुली धमकी

चंडीगढ़ में गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की हत्या; गोल्डी बराड़ का ऑडियो जारी, लॉरेंस बिश्नोई को खुली धमकी

चंडीगढ़ में गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की हत्या; गोल्डी बराड़ का ऑडियो जारी, लॉरेंस बिश्नोई को खुली धमकी।चंडीगढ़ में गैंगेस्टर इंद्रप्रीत पैरी की हत्या कर दी गई. इसकी हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने एक ऑडियो के जरिए लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है. उसने कहा कि यारी के नाम पर लॉरेंस कलंक है. दुश्मनी के नाम पर भी कलंक है. उसने कहा कि अब ये उल्टी गिनती शुरू कर ले. लॉरेंस बजरंग बली की झूठी कसम खाता है।

चंडीगढ़ में गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की हत्या; गोल्डी बराड़ का ऑडियो जारी, लॉरेंस बिश्नोई को खुली धमकी

 

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से जुड़े गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की सोमवार शाम को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में बिज़ी टिम्बर मार्केट के पास हत्या कर दी गई. अब इस मामले में एक ऑडियो क्लिप सामने आया है.ये ऑडियो क्लिप गोल्डी बराड़ का है. इसमें वो धमकाता हुआ सुनाई दे रहा है. उसने ऑडियो में कहा कि सत श्री काल सारे भाइयों को. मैं गोल्डी बराड़, आज वॉयस मैसेज देना था. इंद्रप्रीत पैरी का आज लॉरेंस ग्रुप ने चंडीगढ़ में मर्डर करवाया. ये 100 तरह की बात करेंगे. पैरी ऐसे करता था पैरी वैसे करता था. वहां से पैसे इकठ्ठा करता था. उसको देता था इसको देता था.

उसने कहा कि ये बात किसी ने नहीं बतायी आपको. आज लॉरेंस ने खुद कॉल पैरी को किया था. बोला की शादी की बहुत बधाई. लॉरेंस ने बोला की पैरी आज मुझे परिवार की पर्सनल बात करनी है. बात तेरे फोन पर करना ठीक नहीं है. तुझे एक भाई मिलेगा उसके फोन से बात करूंगा. तुझे किसी को बताना नहीं है. वो गया और उसे मरवा दिया।

‘बजरंग बली की झूठी कसम खाता है ये’

गोल्डी बराड़ कहा कि पैरी में बहुत कमियां निकाल देंगे. ये उसका साथ दे रहा है. पैरी की मां ने लॉरेंस को रोटियां खिलाई है. मां सोचती थी की पैरी का दोस्त है. घर पर बुलाकर रोटियां खिलाई है. जब लॉरेंस का कोई फोन नहीं उठाता था. उसको घर में कोई नहीं रखता था. तब अनगिनत रात लॉरेंस ने पैरी के घर पर बिताई हैं। आज उसकी मां के ही बेटे

उसने कहा कि यारी के नाम पर लॉरेंस कलंक है। दुश्मनी के नाम पर भी कलंक है। पैरी ने कभी इसके खिलाफ कुछ नहीं किया. कभी गलत नहीं बोला है। आज लॉरेंस का खून पानी हो गया. अब उल्टी गिनती शुरू कर ले. बजरंग बली की झूठी कसम खाता है ये।

प्लान करके की हत्या

CCTV फुटेज और फोरेंसिक जांच से पता चलता है कि हत्या पहले से प्लान करके की गई थी. पहले पीड़ित की कार में बैठे शूटर ने और फिर पीछे चल रही सफेद Hyundai Creta में बैठे उसके साथियों ने यह पक्का करने के लिए और गोलियां चलाईं कि वह मर चुका है।

Back to top button