MPPSC सहायक प्राध्यापक भर्ती 2024 में तेजी, छोटे विषयों के इंटरव्यू पूरे—अब 21 बड़े विषयों पर फोकस

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने बहुप्रतीक्षित सहायक प्राध्यापक भर्ती–2024 की प्रक्रिया को रफ्तार देना शुरू कर दिया है। आयोग ने उन विषयों के साक्षात्कार सफलतापूर्वक संपन्न कर लिए हैं, जिनमें रिक्त पदों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी। अब आयोग का पूरा जोर शेष 21 प्रमुख विषयों के इंटरव्यू आयोजित करने पर है। इसके लिए अगले सप्ताह एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की कार्ययोजना तय की जाएगी।
छोटे विषयों से की गई शुरुआत
आयोग ने दिसंबर माह में 23 से 26 तारीख के बीच मराठी, योगिक विज्ञान, वेद, संस्कृत साहित्य और संगीत विषयों के साक्षात्कार आयोजित किए। इन विषयों में पदों की संख्या बेहद सीमित थी—योगिक विज्ञान, मराठी और वेद में एक–एक पद, संगीत में दो तथा संस्कृत साहित्य में तीन पद निर्धारित थे। कम पद होने के कारण आयोग ने रणनीतिक तौर पर पहले इन्हीं विषयों की प्रक्रिया पूरी कर ली, ताकि लंबित भर्ती को चरणबद्ध तरीके से निपटाया जा सके।
21 बड़े विषयों की तैयारी तेज
सूत्रों के अनुसार अब हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, वाणिज्य, भौतिकी, रसायन, गणित सहित 21 ऐसे विषय शेष हैं, जिनमें पदों की संख्या अधिक है और अभ्यर्थियों की प्रतिस्पर्धा भी कड़ी है। आयोग इन विषयों के लिए इंटरव्यू बोर्डों के गठन, विशेषज्ञों की उपलब्धता और समय–सारिणी को अंतिम रूप देने में जुटा है। प्रस्तावित बैठक में तिथियों के निर्धारण के साथ ही मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर भी निर्णय लिए जाएंगे।
अभ्यर्थियों में बढ़ी उम्मीद
सालों से लंबित इस भर्ती प्रक्रिया के गति पकड़ने से हजारों अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी है। कई उम्मीदवारों का कहना है कि इंटरव्यू की स्पष्ट समय–सारिणी न होने से मानसिक दबाव बना हुआ था, लेकिन अब प्रक्रिया आगे बढ़ने से राहत मिली है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आयोग इसी गति से काम करता रहा तो आगामी कुछ महीनों में चयन सूची जारी की जा सकती है। आयोग के अधिकारियों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमबद्ध तरीके से संचालित की जा रही है। प्रयास है कि उच्च शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द योग्य सहायक प्राध्यापक मिल सकें और कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।






