katniLatestमध्यप्रदेश

कटनी, पन्ना जिले की सड़कों के उन्नयन हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद विष्णुदत शर्मा

कटनी। खजुराहो कटनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विष्णुदत शर्मा ने आज खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कटनी जिले की कई सड़कों के निर्माण हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की सांसद श्री शर्मा ने श्री केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर आग्रह किया कि संसदीय क्षेत्र में खजुराहो-बछोन-चंदला-सरवई-गिरमा-झांसी-चित्रकूट एक्सप्रेस-वे, राजनगर से व्हाया रहेनफॉल होते हुए NH039 टोरिया टेक तक मार्ग उन्नयन, कटनी जिले के विजयराघवगढ़ अंतर्गत बरही खितौली रोड़ से टेढ़ी पुलिया उठीन टोला, हदरहटा होते हुए सलैया सिहोरा तक पहुँच मार्ग उन्नयन एवं बहोरीबंद के बिलहरी- बड़खेरा- पहरुआ-चरगवा-मवई-देवरी-झुझारी-पाथरड़ी-पिपरिया-तिगवा-मोहाई मार्ग उन्नयन का कार्य अत्यंत आवश्यक है ।

सांसद वीडी शर्मा ने कटनी जिले के साथ पन्ना जिले के गुनौर में ग्राम लक्ष्मीपुर से देवेन्द्रनगर मार्ग उन्नयन, NH039 देवेन्द्रनगर से NH943 सलेहा मार्ग उन्नयन, अमानगंज-गुनौर-सुवंशा-गिरवारा-सिमरी मार्ग NH943 उन्नयन, नहर मार्ग से गुमानगंज तक मार्ग उन्नयन, खोरा ग्राम से करतल मुख्य मार्ग (अमरछी – तुलपुर) तक उन्नयन, का अनुरोध किया। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री से अजयगढ़- पन्ना- अमानगंज- सिमरिया- हटा-दमोह जवेरा-जबलपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल किये जाने का अनुरोध किया।

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया। लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास के लिए सांसद श्री शर्मा निरन्तर सक्रिय हैं इसी सिलसिले में आज रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव तथा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर विकास का अनुरोध किया।

Back to top button