MP Teacher Promotion: राज्य के दो लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से मिलेगी वरिष्ठता, प्रक्रिया तेज
MP Teacher Promotion: राज्य के दो लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से मिलेगी वरिष्ठता, प्रक्रिया तेज

भोपाल। MP Teacher Promotion: राज्य के दो लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से मिलेगी वरिष्ठता, प्रक्रिया तेज। राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब 2.37 लाख शिक्षकों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है। अध्यापक संवर्ग से शिक्षा सेवा में शामिल किए गए शिक्षकों को अब उनकी नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
MP Teacher Promotion: राज्य के दो लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से मिलेगी वरिष्ठता, प्रक्रिया तेज
मुख्यमंत्री कार्यालय से लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) को इस संबंध में निर्देशित पत्र भेजा गया है, जिसके बाद विभाग ने वरिष्ठता सूची तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
गौरतलब है कि वर्ष 1998 से प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अध्यापक संवर्ग के तहत शिक्षकों की भर्ती की जा रही थी। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक शामिल थे। जुलाई 2018 में सरकार ने अध्यापक संवर्ग को राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन के जरिए शामिल कर लिया था।
अब इन शिक्षकों को राज्य शिक्षा सेवा के तहत उनकी मूल नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें पदोन्नति, स्थानांतरण और अन्य प्रशासनिक लाभों में वरीयता मिलेगी। यह फैसला लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करता है और इससे बड़ी संख्या में शिक्षकों को लाभ होगा।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठता सूची तैयार करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द इसका क्रियान्वयन हो सके।