LatestPolitics

MP Politics: सांसद पुत्र नकुल नाथ के भाजपा में जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी की कंडीशन अप्लाई वाली शर्त पर फंसा पेंच

MP Politics: सांसद पुत्र नकुल नाथ के भाजपा में जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार, भाजपा की कंडीशन अप्लाई वाली शर्त पर फंसा पेंच

MP Politics: सांसद पुत्र नकुल नाथ के भाजपा में जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी की कंडीशन अप्लाई वाली शर्त पर फंसा पेंच

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कमल नाथ के भाजपा में जाने को लेकर भले ही अभी कयास खत्‍म हो गए हैं, लेकिन राजनीतिक जानकारों की राय में कमल नाथ के सांसद बेटे नकुल नाथ को लेकर अभी अटकलों का दौर जारी है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि इसकी कहीं से पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े:-  Business Idea: सिर्फ 500 से शुरू किया था यह बेहतरीन बिजनेस, अब हर महीने कमा लेते है 1 लाख रूपये

उल्‍लेखनीय है कि कल कमल नाथ के विश्‍वस्‍त मप्र के पूर्व मंत्री सज्‍जन सिंह वर्मा ने कमल नाथ के भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मीडिया को इन खबरों के लिए जिम्‍मेदार ठहरा दिया था।

MP Politics: सांसद पुत्र नकुल नाथ के भाजपा में जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी की कंडीशन अप्लाई वाली शर्त पर फंसा पेंच

कांग्रेस नेता सज्‍जन सिंह वर्मा ने यह भी कहा था कि कमल नाथ कहीं नहीं जा रहे हैं।

जीतू पटवारी ने भी किया दाव
दूसरी ओर अब मप्र कांग्रेस की बागडोर संभाल रहे इंदौर के पूर्व विधायक जीतू पटवारी ने भी कमल नाथ के हवाले से दावा कर दिया कि वे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे।

 

 

नकुल नाथ के साथ हो सकती है यह शर्त
सांसद पुत्र नकुल नाथ के भाजपा में जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार, भाजपा की कंडीशन अप्लाई वाली शर्त पर पेंच फंसा है। ।इस मामले में राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि भाजपा अब कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ को तो पार्टी में ले सकती है, लेकिन शर्त यह है कि वे कम से कम 20 कांग्रेस विधायक भी अपने साथ लाएं।
उपचुनाव नहीं चाहता कोई विधायक

 

यह भी दिलचस्‍प है कि मौजूदा राजनीतिक हालात देखते हुए अभी कोई भी विधायक उपचुनाव में नहीं उतरना चाहता है। कमल नाथ के भाजपा में नहीं जाने की खबरों के बाद अब उनके समर्थक विधायक किसी भी तरह का बयान देने से बच रहे हैं।
कमल नाथ को लेकर एकमत नहींl
जानकारों के अनुसार कमल नाथ को भाजपा में लेने को लेकर पार्टी के एकाधिक नेताओं की राय नकारात्‍मक है। जाहिर है पार्टी किसी भी तरह के विवाद को बाद में टालना चाहती है। इसमें सिख समुदाय के विरोध को भी तवज्‍जो दी जा रही है।
दिल्‍ली में ही हैं अभी पिता-पुत्र

MP Politics: सांसद पुत्र नकुल नाथ के भाजपा में जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी की कंडीशन अप्लाई वाली शर्त पर फंसा पेंच

उल्‍लेखनीय है कि कमल नाथ और उनके सांसद बेटे अभी दिल्‍ली में ही हैं। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को बदलकर दोनों दिल्‍ली पहुंच गए थे। इसके बाद ही अटकलें हवा में तैर रही हैं। हालांकि कमल नाथ और उनके बेटे नकुल नाथ की अभी भाजपा के किसी वरिष्‍ठ नेता से मुलाकात नहीं हुई है। कुछ लोगों के अनुसार वे अयोध्‍या रामलला के दर्शन करने भी जा सकते हैं।

 

आज हो सकती है कांग्रेस की बैठक

 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए आने वाले विधायकों से इस पूरे घटनाक्रम पर फीडबैक भी ले सकते हैं। जितेंद्र सिंह के अनुसार कमल नाथ बैठक में शाम‍िल होंगे। इतना ही नहीं उनके बेटे नकुल नाथ भी न्‍याय यात्रा में शामिल होंगे। नकुल नाथ कांग्रेस के‍ टिकट पर ही लोकसभा चुनाव छिंदवाड़ा सीट से उतरेंगे।

 

यह भी पढ़े :-  Motorola का नया स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 5G के साथ प्रीमियम गेमिंग प्रोसेसर , जाने कीमत

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet