Latestमध्यप्रदेश

Mp News परीक्षा से पहले ही Social Media पर पेपर लीक हो रहे है, शिक्षा मंडल ने नए आदेश जारी किए

Mp News परीक्षा से पहले ही Social Media पर पेपर लीक हो रहे है, शिक्षा मंडल ने नए आदेश जारी किए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड परीक्षाएं सोमवार 5 फरवरी से शुरू हो गई हैं. परीक्षाओं के दौर में पहले दिन आज हिंदी का पेपर हुआ, लेकिन इंदौर में सुबह जब छात्र परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें कुछ अव्यवस्थाओं का सामना भी करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ जो पेपर बच्चों को दिया गया वह पहले ही मोबाइल पर लीक होने की खबरें आ गईं. हालांकि सुबह इसकी पुष्टि नहीं हो सकी लेकिन कुछ समय बाद दोपहर होते होते व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर यह पेपर तेजी से वायरल हुआ।

परीक्षा से पहले ही पेपर लीक

बच्चों ने परीक्षा दी लेकिन परीक्षा देने से पहले ही हिंदी का पेपर टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर वायरल होने लगा. जब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से प्रश्न किया गया तो उनका कहना था कि पेपर उनके पास भी आया है. लेकिन अभी उन्होंने उसे डाउनलोड नहीं किया. वह बाद में देखेंगे कि पेपर सोशल मीडिया पर कैसे आया।

यह भी पढ़े : OLA का खेल ख़तम करने Okaya ने लॉन्च की नई Electric Scooter 200 किलोमीटर की रेंज के साथ

माध्यमिक शिक्षा मंडल अब बारकोड लगायेगा

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए समय सारणी घोषित कर दी गई थीं. ये परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी और 6 फरवरी से 5 मार्च तक चलेंगी. इस साल परीक्षा केंद्रों पर अटेंडेंस सहित प्रवेश पत्र को डिजिटल किया गया है. जिसमें बार कोड लगाया गया है. इसके अलावा, सप्लीमेंट्री कॉपी के लिए भी कुछ बदलाव किए गए हैं जिनमें आंसर बुक में भी अब बारकोड लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े : मीडिल क्लॉस वालो के लिए Redmi ने लॉन्च दमदार फ़ोन Redmi 10 Prime स्मार्टफोन बेस्ट फ़ीचर्स के साथ

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet