दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी हटाने मप्र मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने रखी मांग,

दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी हटाने मप्र मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने रखी मांग,
कटनी। मप्र मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के तत्वाधान में संत नगर नई बस्ती स्थित स्काइलाइट रेस्टारेंट में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर (MPMSRU) मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह तोमर सहित कटनी इकाई के अध्यक्ष शिव परौहा, सचिव मनोज तिवारी , कोषाध्यक्ष कामद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
जिन प्रमुख मांगो को पत्रकारवार्ता में उठाया गया उनमें प्रमुख रूप से मेडिकल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का ड्यूटी समय निर्धारित किया जाए, फार्मा कंपनियों के द्वारा फॉर्म A में अपॉइंटमेंट किया जाए, दवाओं से gst हटाया जाए, मेडिकल उपकरणों की आनलाइन बिक्री पर बैन लगाया जाए, मजदूर विरोधी चारों काली श्रम संहिता वापिस लिए जाने सहित अन्य मांगो के संबंध जानकारी दी गई। इस अवसर पर हिमांशु प्यासी, शुभेंदु शाही, सतेंद्र शर्मा, धनंजय शर्मा, देवांश, सत्यम दुबे,अमित गर्ग, मनीष चौदह, सहित कटनी यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे । पत्रकारवार्ता में पदाधिकारियों का कहना था कि उनके दारा आगामी 4 अक्टूबर को बाइक रैली का आयोंजन भी किया जाएगा। जिसमें वे इन मांगो रखेंगे ।