अजब गजबFEATUREDLatestमध्यप्रदेश
MP: तलाक के करीब थे पति-पत्नी, हाईकोर्ट के फैसले ने दिल जोड़े
MP: तलाक के करीब थे पति-पत्नी, हाईकोर्ट के फैसले ने दिल जोड़े

MP: तलाक के करीब थे पति-पत्नी, हाईकोर्ट के फैसले ने दिल जोड़े। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में युगल पीठ ने चार साल से विवादों में उलझे एक दंपती को फिर से मिला दिया है।
न्यायालय के निर्देश पर 30 दिन साथ रहने के बाद दोनों ने आपसी मतभेद सुलझा लिए और अब उन्होंने तलाक नहीं लेने का फैसला किया है।
दंपती ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने और पत्नी द्वारा पति को दी गई भरण-पोषण राशि लौटाने पर भी सहमति जताई है। पीठ ने कहा कि जब पति-पत्नी आपसी सहमति से साथ रहना चाहते हैं, तो न्यायालय का उद्देश्य भी पारिवारिक जीवन में शांति, स्थायित्व और समरसता स्थापित करना है।








