TechFEATUREDLatestTechnologyराष्ट्रीय

iPhone का प्रोडक्शन शिफ्ट: भारत में बनेंगे ज्यादातर मॉडल, फोल्डेबल और 20वीं वर्षगांठ iPhone अब भी चीन में तैयार होंगे

iPhone का प्रोडक्शन शिफ्ट: भारत में बनेंगे ज्यादातर मॉडल, फोल्डेबल और 20वीं वर्षगांठ iPhone अब भी चीन में तैयार होंगे

iPhone का प्रोडक्शन शिफ्ट: भारत में बनेंगे ज्यादातर मॉडल, फोल्डेबल और 20वीं वर्षगांठ iPhone अब भी चीन में तैयार होंगे। एप्पल (Apple) अब अपने iPhone उत्पादन को चीन पर निर्भरता से धीरे-धीरे हटाकर भारत की ओर शिफ्ट करने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhone भारत में तैयार करना चाहती है. हालांकि, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के साप्ताहिक ‘PowerOn’ न्यूज़लेटर के अनुसार, यह बदलाव धीरे-धीरे होगा और एप्पल के 20वीं वर्षगांठ के iPhone मॉडल — जिनकी लॉन्चिंग 2027 में होने की संभावना है — अब भी चीन में ही बनाए जाएंगे।

iPhone का प्रोडक्शन शिफ्ट: भारत में बनेंगे ज्यादातर मॉडल, फोल्डेबल और 20वीं वर्षगांठ iPhone अब भी चीन में तैयार होंगे

गुरमैन ने बताया, “हालांकि भारत में मौजूदा iPhone मॉडल का निर्माण गुणवत्ता के लिहाज से चीन के बराबर पहुँच चुका है, लेकिन 20वीं वर्षगांठ के मॉडल बेहद जटिल होंगे. इनमें नए पुर्जे और उन्नत उत्पादन तकनीक की आवश्यकता होगी, जिसे 2027 तक चीन के बाहर बनाना संभव नहीं लगता।

iPhone Fold और ग्लास-सेंट्रिक मॉडल पर टिकी निगाहें

रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल 2027 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone और एक ग्लास-सेंट्रिक मॉडल लॉन्च कर सकता है. लेकिन इन जटिल डिजाइनों के चलते एप्पल अब भी चीन में ही इन मॉडलों का निर्माण करेगा.
गुरमैन का कहना है, “एप्पल ने आज तक कोई भी बड़ा नया डिज़ाइन पहली बार चीन के बाहर नहीं बनाया है, और यह परंपरा 20वीं वर्षगांठ के iPhone के साथ भी जारी रह सकती है.”

बताया जा रहा है कि ये 20वीं वर्षगांठ वाले iPhone काफी महंगे होंगे. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोल्डेबल iPhone की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक हो सकती है.

Back to top button